UP News: बस्ती (Basti) में बीजेपी के पूर्व विधायक से पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. बस्ती लक्ष्मणपुर निवासी पीड़ित अली हसन (Ali Hasan) का आरोप है कि पूर्व विधायक रवि सोनकर (Ravi Sonkar) के गुर्गे उनकी जमीन को कब्जा पर तुले हुए हैं. विधायक रहते हुए रवि सोनकर ने पद का दुरुपयोग करते हुए उनकी जमीन को जबरन कब्जाने की कोशिश की थी, लेकिन तब राजस्व परिषद कोर्ट ने पीड़ित को राहत देते हुए जमीन पर स्थगन का आदेश दे दिया था. लेकिन पीड़ित परिवार को अभी भी धमकी मिल रही है.


पीड़ित को मिली जान से मारने की धमकी


जमीन पर स्थगन के आदेश के बाद निर्माण कार्य रुक गया था जिसके बाद विधायक रवि सोनकर के गुर्गे विवादित जमीन पर कब्जा करने की नियत से अली हसन के पास पहुंचे और उसे गाली दी. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दे डाली. जिस पर पीड़ित ने वाल्टरगंज थाने एक लिखित शिकायत दी लेकिन आज तक उसके साथ हुई घटना पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब अली हसन ने डीएम और एसपी से लिखित शिकायत कर अपने जानमाल की सुरक्षा करने के लिए गुहार लगाई है.


Bareilly News: गोकशी का विरोध करना सपा पार्षद को पड़ा भारी, तस्करों ने लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला


रवि सोनकर ने बात करने से किया इनकार


इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक रवि सोनकर से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि मौके पर पहुंचे वाल्टरगंज थाने के थानेदार योगेश सिंह ने पीड़ित अली हसन की शिकायत का निवारण करने के बजाए उल्टा उसे ही धमकी दे दी और गालियां देने लगे जिसकी ऑडियो पीड़ित अली हसन ने रिकॉर्ड कर लिया है. इस मामले की भी अब जांच शुरू हो गई है. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने इस मामले में बताया कि घटना उनके संज्ञान में आया है, थानेदार को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj Murder: यमुनापार इलाके में 12 साल के मासूम की हत्या, मृतक की बहन ने गांव के ही 2 लोगों पर लगाया आरोप