Leopard In Basti: उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती एक गांव में नमाज पढ़ने गए बुजुर्ग पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले के गौर थाना क्षेत्र के कई गांव में पिछले तीन दिन से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है. इस बीच महीना डेट गांव के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग मुनव्वर नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे, तभी खेत की तरफ रास्ते में अकेला पाकर तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.


मौके पर एक ग्रामीण महिला ने मुनव्वर को खून से लथपथ देखकर गांव वालों को सूचना दी, जिसके बाद उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मुनव्वर के चेहरे, गले और शरीर के हिस्से पर तेंदुआ के हमले के निशान हैं. गौर थाने की पुलिस और हर्रैया सर्कल के सीओ भी मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वह अपने घरों में छिपकर रहने को मजबूर हैं.


दो दिन पहले दिखा था तेंदुआ


गांव में तेंदुए जैसा जानवर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है. रात भर ग्रामीण सो नहीं पाए. वहीं वन विभाग की कुंभकर्णी नींद सूचना देने के 18 घंटे बाद भी नहीं टूटी है. गौरतलब है कि सोमवार की रात गौर थाना क्षेत्र के साड़ीकल्प गांव निवासी प्रेम कुमार निराश्रित पशुओं से खेत की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान उसने तेंदुए जैसा जानवर देखने की सूचना ग्रामीणों को दी. प्रेम कुमार के बताए हुए स्थान पर ग्रामीण एकत्र होने लगे तो जानवर वहां से निकल गया. कुछ ही देर बाद साड़ीहिच्छा गांव निवासी राम मिलन ने तेंदुए जैसा जानवर देखने पर शोर मचाया. शोर सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े, तेज आवाज और रोशनी देखकर तेंदुए जैसा जानवर भाग गया.


तेंदुए को पकड़ने में जुटी में वन विभाग की टीम


ग्रामीणों को जगह-जगह उस जानवर के पदचिह्न दिखाई दिए. तेंदुए जैसे जानवर के खौफ से ग्रामीण रात भर जागते रहे और अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधकर रखवाली करते रहे. मंगलवार को भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और आस-पास गन्ने के खेतों सहित झाड़ियों में जानवर की तलाश में लग गए लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. 18 घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग और स्थानीय पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची. इसका नतीजा यह हुआ कि आज तेंदुआ के हमले में एक बुजुर्ग को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी. फिलहाल गौर थाने की पुलिस की सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम में पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में नहीं लगेगी गन्ने का रस निकालने वाली मशीन, HC ने खारिज की जनहित याचिका