एक्सप्लोरर

UP Lok Sabha Election 2024: बस्ती में लोकसभा चुनाव को लेकर DM की ये खास तैयारी, 65 प्रतिशत मतदान कराने का रखा गया लक्ष्य

UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है.बस्ती डीएम ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह खास इंतजाम किए है. वहां सभी के लाइसेंसी हथियार भी जमा कर लिए गए है.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिले में छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा. संसदीय चुनाव की घोषित तिथि के अनुसार 6 मई को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है. सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नौ मई को नामांकन वापसी की तिथि तय की गई है. 25 मई को मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी. बस्ती जिला अधिकारी अंद्रा वामसी ने पिछले चुनाव के मद्देनजर इस बार वोट परसेंटेज को बढ़ाने के लिए खास प्लान तैयार किया है. 

डीएम के द्वारा जनपद में रह रहे प्रवासी नागरिकों का भी वोटर कार्ड बनाकर उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित भी क्या जा था है. जिले में लगभग डेढ़ लाख प्रवासी नागरिकों के मतदान से वोटिंग प्रतिशत में करीब आठ फीसदी का इजाफा होगा. जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कसते हुए इन प्रवासी नागरिकों पर विशेष नजर बनाए हुए है जिनके वोट से राजनीतिक पार्टियों का सारा गुणा गणित बदल सकता है. इसके अलावा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले के तीन लाख पचहत्तर हजार घरों में जिला प्रशासन द्वारा पोस्टल कार्ड भेजा जा चुका है, ताकि वे लोग भी प्रेरित होकर वोट दे.

65 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य
लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 1.50 लाख प्रवासी श्रमिकों से आगामी 25 मई को मतदान कराकर लगभग 8 प्रतिशत अधिक मतदान कराने का लक्ष्य है. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी श्रमिकों को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र एवं पोस्टकार्ड भेजा जा रहा है. 2019 के लोकसभा निर्वाचन में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्तमान समय में जिले में 1890356 मतदाता है. इस प्रकार हम लगभग 65 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य हासिल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 25 मई को भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रत्येक मतदेय स्थल पर छाया एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.
      
स्ट्रांग रुम के लिए 22 कमरे चिन्हित
डीएम ने बताया कि 31 मार्च तक सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, खंड विकास अधिकारी, डीआईओएस तथा बीएसए से जनपद के 2151 बूथों के बारे में रिपोर्ट प्राप्त कर ली जाएगी. जिन मतदेय स्थलों पर कोई कमी पाई जाएगी, उसे 10 अप्रैल तक सही कर लिया जाएगा. सभी मतदेय स्थलों पर समय से विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिवहर्ष पीजी कॉलेज तथा किसान इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए 22 कमरे चिन्हित किए गए हैं, जिसका कायाकल्प कराया जा रहा है. इसी प्रकार स्ट्रांग रूम के लिए और स्टेशनरी आदि रखने के लिए मंडी समिति में कुल 23 कमरे चिन्हित किए गए हैं. इसमें भी मरम्मत तथा रंगाई-पुताई का कार्य कराया जा रहा है. 

अस्वस्थ कर्मचारियों नहीं करेंगे ड्यूटी
मतदान पार्टियों की रवानगी के लिए बसों के लिए अलग तथा कार्मिकों के वाहन के लिए अलग पार्किंग बनाई जा रही है.जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के 2151 मतदेय स्थान पर मतदान कराने के लिए कुल 11362 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. जनपद में 10982 नियमित कर्मचारी की उपलब्धता है. अवशेष 380 कर्मचारी की ड्यूटी शिक्षामित्र एवं संविदा कर्मी से चिन्हित करके लगाई जाएगी. इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त करने के लिए अनुरोध पत्र भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 125 अस्वस्थ कर्मचारियों में से 35 को मेडिकल बोर्ड के सामने परीक्षण के पश्चात ड्यूटी से मुक्त किया गया है. शेष की ड्यूटी लगाई जाएगी.

लाइसेंसी हथियार किए गए जमा
डीएम ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 194 बरनरेबुल वा 289 क्रिटिकल बूथ हैं, जिसमें से सर्वाधिक 81 बस्ती सदर में हैं. उन्होंने बताया कि इसका भी सत्यापन कराया जा रहा है तथा मतदान संपन्न होने तक इसकी संख्या में परिवर्तन हो सकता है. उन्होंने बताया कि कुल 7194 में से 4010 लाइसेंसी हथियार जमा कर लिए गए हैं. सर्वाधिक अवशेष असलहा कोतवाली में 878, लालगंज में 323 तथा नगर थाना क्षेत्र में 190 अवशेष हैं. यहां के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह एक सप्ताह के भीतर सभी असलहा जमा कराना सुनिश्चित करें. नॉन ट्रेसेबल असलहों के बारे में रिपोर्ट प्राप्त करके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने देते हुए कहा कि चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी है. 24 घंटे के भीतर सभी स्थानों ने बैनर, पोस्टर व प्रचार सामग्रियां हटवा दी जाएंगी. इसके लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं. सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को क्षेत्र भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं. जिले में 149085 प्रवासी मतदाता हैं, जिन्हें प्रोत्साहित कर मतदान कराया जाएगा.

डीएम क्रिटिकल व बेलनरेबल बूथों पर खुद रखेंगे नजर
डीएम ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार, हार्ट के मरीज, बुजुर्गों के लिए आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान की व्यवस्था कराई जाएगी. क्रिटिकल व बेलनरेबल बूथों पर खुद नजर रखेंगे. सोशल मीडिया को अनुशासन से काम करने तथा किसी प्रकार का राजनीतिक पोस्ट न डालने को कहा है. 61-बस्ती लोकसभा क्षेत्र में 307 हर्रैया, 308 कप्तानगंज, 309 रुधौली, 310 बस्ती सदर, 311 महादेवा (अनुसूचित जाति) विधानसभा है. जनपद में कुल 1482 मतदान केंद्र तथा 2151 मतदेय स्थल है. संसदीय क्षेत्र में कुल 1890356 मतदाता है. इनमें से 10,05,201 पुरष, 885057 महिला तथा 98 अन्य मतदाता हैं. 15256 दिव्यांग मतदाता है. 85 वर्ष से अधिक आयु के 12098 मतदाता हैं. 18 से 19 वर्ष आयु के 19529 मतदाता हैं. 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का वेबकास्टिंग कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नामांकन के आखिरी दिन पीलीभीत और रामपुर पर टिकी निगाहें

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

डोनाल्ड ट्रंप बने राष्ट्रपति तो एलन मस्क की संपत्ति इतनी बढ़ी कि यकीन नहीं होगा, इतिहास में इतना अमीर कोई नहीं
डोनाल्ड ट्रंप बने राष्ट्रपति तो एलन मस्क की संपत्ति इतनी बढ़ी कि यकीन नहीं होगा, इतिहास में इतना अमीर कोई नहीं
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दोस्त के साथ पार्क में बैठा था शख्स, बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दोस्त के साथ पार्क में बैठा था शख्स, बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
'आदरणीय प्रधानमंत्री जी' बोलते हुए अटकी रणबीर कपूर की बुआ, तो पीएम मोदी ने फिल्मी स्टाइल में बोला 'कट'
'आदरणीय प्रधानमंत्री जी' बोलते हुए अटकी रणबीर कपूर की बुआ, तो पीएम मोदी ने फिल्मी स्टाइल में बोला 'कट'
सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने मारी बाजी, अंतिम गेंद पर अफगानिस्तान को हराया; बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने मारी बाजी, अंतिम गेंद पर अफगानिस्तान को हराया; बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Atul Subhash Case: सवालों से बच रहे अतुल के ससुराल वाले, सामने आया नया वीडियो | ABP newsTop Headlines: हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी | Hathras Case | Rahul GandhiDelhi के त्रिलोकपुरी में फायरिंग, पार्क में बैठे व्यक्ति को बदमाशों ने मारी गोली | Breaking NewsMaharashtra कैबिनेट विस्तार में BJP से 20, शिंदे गुट से 12 तो वहीं अजित पवार गुट को10 मंत्री पद संभव

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
डोनाल्ड ट्रंप बने राष्ट्रपति तो एलन मस्क की संपत्ति इतनी बढ़ी कि यकीन नहीं होगा, इतिहास में इतना अमीर कोई नहीं
डोनाल्ड ट्रंप बने राष्ट्रपति तो एलन मस्क की संपत्ति इतनी बढ़ी कि यकीन नहीं होगा, इतिहास में इतना अमीर कोई नहीं
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दोस्त के साथ पार्क में बैठा था शख्स, बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दोस्त के साथ पार्क में बैठा था शख्स, बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
'आदरणीय प्रधानमंत्री जी' बोलते हुए अटकी रणबीर कपूर की बुआ, तो पीएम मोदी ने फिल्मी स्टाइल में बोला 'कट'
'आदरणीय प्रधानमंत्री जी' बोलते हुए अटकी रणबीर कपूर की बुआ, तो पीएम मोदी ने फिल्मी स्टाइल में बोला 'कट'
सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने मारी बाजी, अंतिम गेंद पर अफगानिस्तान को हराया; बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने मारी बाजी, अंतिम गेंद पर अफगानिस्तान को हराया; बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं रंधीर कपूर! जानें लक्षण और कारण
डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं रंधीर कपूर! जानें लक्षण और कारण
सर्दियों में अपने पूरे परिवार को जरूर खिलाएं ये ड्राईफ्रूट्स, इम्यूनिटी होगी बूस्ट
सर्दियों में अपने पूरे परिवार को जरूर खिलाएं ये ड्राईफ्रूट्स, इम्यूनिटी होगी बूस्ट
ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक की मिल सकती है पैरोल? जान लीजिए जवाब
ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक की मिल सकती है पैरोल? जान लीजिए जवाब
Credit Score: फटाफट बढ़ा लें अपना क्रेडिट स्कोर, मिलेंगे ढेरों फायदें, बस करना होगा ये काम
फटाफट बढ़ा लें अपना क्रेडिट स्कोर, मिलेंगे ढेरों फायदें, बस करना होगा ये काम
Embed widget