UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. लालगंज थाना (Lalganj Police Station) क्षेत्र में रविवार की रात को लूट की घटना को अंजाम दिया गया तो वहीं सोमवार को दिनदहाड़े पुलिस चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर दो नकाबपोश लुटेरे आराम से घर में दाखिल हुए, फिर 2 घंटे तक लूट करने के बाद घर में मौजूद दिव्यांग महिला को चाकू मारकर मौके से फरार हो गए.
इतनी बड़ी वारदात होने के बाद कोतवाली पुलिस घंटों बाद मौके पर जायजा लेने पहुंची. इस घटना में पीड़ित दिव्यांग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, उनके पेट में डकैतों ने चाकू से कई बार वार किया है. पीड़ित महिला के पति सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 50000 नगदी समेत लाखों रुपये के जेवर लेकर लुटेरे आराम से फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. ऐसा लगता है कि जैसे लुटेरों को पुलिस का डर नहीं रह गया है. वह जब चाहे जहां चाहे लूट की वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार भी हो जा रहे हैं.
रेकी कर दिया वारदात को अंजाम
एडवोकेट प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सुरेंद्र वर्मा भी पेशे से वकील हैं और लुटेरों ने बाकायदा रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया है. लुटेरे अच्छे से जानते थे कि घर में दिव्यांग महिला के अलावा कोई और मौजूद नहीं होगा. इसी बात का फायदा उठाकर लूट के इरादे से पहुंच गए. पीड़ित सुरेंद्र का घर पुलिस चौकी से महज 10 कम की दूरी पर है और लुटेरे इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देते रहे, कोतवाली पुलिस कुंभकर्णी नींद सोती रही.
जांच के लिए पुलिस की टीम बनाई गई
सूचना पर पहुंचे एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि उन्होंने मौके का निरीक्षण किया है और दिनदहाड़े दो नकाबपोश लुटेरे इस लूट में शामिल बताए जा रहे हैं. विरोध करने पर दिव्यांग महिला को चाकू मारा गया है. दिनदहाड़े घटना पर खड़े हुए पुलिस के इकबाल के सवाल पर एसपी पल्ला झाड़ते हुए नजर आए. एसपी गोपाल कृष्ण ने दावा किया कि जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा. इस घटना को लेकर जांच के लिए दो टीम बना दी गई हैं जो सीसीटीवी से लेकर इस घटना से जुड़े हर पहलू पर जांच-पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: 'महोदय, कन्या देखने जा रहे हैं...', शादी को लेकर छुट्टी के लिए सिपाही ने लिखा लेटर