UP News: जनसेवा केंद्र संचालक से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार
Basti News: पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों अजय वर्मा, बंद शर्मा और राज प्रताप को अरेस्ट कर लिया. लुटेरों के पास से लूट की मोबाइल, लूट के 4500 नगद, लूट में प्रयोग दो बाइक को बरामद किया है.
Basti Loot: बस्ती जिले के परसरामपुर थाने की पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को अरेस्ट किया है. लुटेरों ने बीते 7 अगस्त को श्रृंगनारी बाजार में जनसेवा केंद्र संचालक शीतला प्रसाद से शाम लगभग 7 बजे बंदूक की नोक पर 12 हजार नगद वा मोबाइल फोन लूटा था. पीड़ित शीतला प्रसाद ने बताया की जनसेवा केंद्र को बंद कर घर जा रहा था तो जियावनपुर गांव के पास बाइक पर सवार युवकों ने रुकने को कहा. मैंने जान पहचान का व्यक्ति समझ कर अपनी बाइक को रोक दिया. जैसे ही बाइक रुकी बदमाशों ने बाइक की चाभी निकाल ली और डिग्गी में रखा बैग निकाल लिया.
बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक पर दया भी दिखाई, लूट के बाद एक हजार रुपये देकर डराया धमकाया कहा कि यहां से चुप चाप निकल जाओ. अगर पीछे मुड़ कर देखोगे या शोर मचाया तो गोली मार देंगे. जनसेवा केंद्र संचालक बदमाशों की धमकी से डर गया और चुपचाप घर चला गया. घर पहुंचने के बाद पुलिस को अपने साथ हुई लूट की सूचना दी. लूट की सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी को जब पुलिस ने खंगाला तो लुटेरों की पहचान हो गई. सभी लुटेरे परसरामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों अजय वर्मा, बंद शर्मा और राज प्रताप को अरेस्ट कर लिया. लुटेरों के पास से लूट की मोबाइल, लूट के 4500 नगद, लूट में प्रयोग दो बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. एसपी गोपाल चौधरी ने बताया की तीनों शातिर लुटेरों को अरेस्ट किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की वजह से लुटेरों की पहचान हुई. जिससे पुलिस को लुटेरों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल हुई. सभी लुटेरों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने आम लोगों से अपील कर कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लोग ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए. सीसीटीवी की वजह से ही आज बदमाशों को अरेस्ट करने में पुलिस को सहायता मिली है.