Basti News: एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के तमाम अधिकारियों से कह रहे हैं कि वे जनता से नरमी के साथ पेश आएं तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी मुख्यमंत्री की बातों को दरकिनार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक ऐसा मामला बस्ती जनपद के भानपुर से सामने आया है. भानपुर में तैनात मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक युवक से गाली गलौज की. जिसका वीडियो सामने आया है.


भानपुर तहसील में तैनात मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता को किसी ने सूचना दी कि खम्हरिया गांव में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है. सूचना पाते ही साहब लाव लश्कर लेकर गांव में पहुंच गए. वहाँ खनन करा रहे युवक को हड़काने लगे जिसपर युवक ने कहा कि मैं यह मिट्टी अपने घर के लिए ले जा रहा हूं. इतना सुनते ही साहब का पारा चढ़ गया और आव देखा न ताव युवक भड़क गए, जिसपर युवक भी अपनी बात कहने लगा जो कि मजिस्ट्रेटसाहब को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने युवक पर गालियों की बौछार कर डाली. साहब यही नहीं रुके और युवक को मारने अपनी सरकारी गाड़ी से भी से उतर गए. तहसीलदार साहब का जनता के प्रति इस करतूत का वीडियो गांव वालों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
 
मजिस्ट्रेट ने दी सफाई
इस पुरे मामले को लेकर जब हमने तहसीलदार पंकज गुप्ता से बात की तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सूचना के बाद वे मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी लेने गांव में पहुंचे थे, जहां एक मनबढ़ युवक बदतमीजी करने लगा और उनके सुरक्षाकर्मियों को अपशब्द बोले, इसके बाद उनसे रहा नहीं गया तो वे गाड़ी से उतर कर उसे समझाने लगे, जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगो द्वारा वायरल किया जा रहा है जो कि बेबुनियाद है. उनकी मनसा किसी को गाली देने या आहत करने की नही थी.


ये भी पढ़ें: Bakrid 2024: बकरीद पर दिखी भाईचारे की झलक, उधम सिंह नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया त्योहार