Basti News: बस्ती में दो करोड़ की लागत से जर्जर मालवीय रोड के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. सालों से लोगों को रोड के बनने का इंतजार था. रोड निर्माण की खबर सुनकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. 


2.0 की योगी सरकार ने ये दावा कर रही है कि सरकार सड़क के निर्माण समेत अन्य सभी योजनाएं जनता तक पहुंचा रही है. उसी कड़ी में जर्जर हो चुकी शहर के मालवीय रोड के दिन बहुरने वाले भी हैं. बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से इस मार्ग का निर्माण कराया जाएगा,इस पर लगभग दो करोड़ रूपए खर्च होगे,निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है.


मालवीय रोड पर हो गए थे गड्ढे 


सवा दो मिमी लंबी मालवीय रोड पर इतने गड्ढे हो गए थे कि इन पर वाहनों से चलना तो दूर पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया था. इस मार्ग को लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी. काफी समय से इसके निर्माण की आवाज उठाई जा रही थी. धन की कमी के चलते नगर पालिका ने हाथ खड़े कर दिए थे. एक साल पहले यह सड़क पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने की कवायद हुई थी.


अब बीडीए ने उठाया बीड़ा 


तत्कालीन डीएम के निर्देश पर इस सड़क का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भी भेजा गया था. मगर, स्वीकृति नहीं मिल पाई. इधर मरम्मत न होने से इस सड़क की हालत और बिगड़ती चली गई. शहरवासियों को इस दुश्वारी से मुक्ति दिलाने के लिए अब बीडीए ने बीड़ा उठाया है. अब तक छटपुट विकास कार्यों में ही बीडीए की मदद ली जा रही थी, लेकिन इस बार शहर के मालवीय मार्ग जैसी प्रमुख सड़क की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


स्वीकृति पर लगी मुहर 


प्राधिकरण के अध्यक्ष/कमिश्नर अखिलेश सिंह ने इस पर स्वीकृति की मुहर भी लगा दी है. इससे सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. निर्माण अवस्थापना मद से कराया जाएगा.


मालवीय रोड की सड़क के पुननिर्माण को लेकर बीडीए के सचिव और एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि मालवीय मार्ग की सड़क के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था. प्राधिकरण के अध्यक्ष की स्वीकृति भी इस पर मिल गई है. शीघ्र ही इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी.


(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी हुई नाव सरयू नदी में पलटी, पुलिस का तलाशी अभियान जारी