Basti Flipkart News: एक तरफ जहां लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहद पसंद करने लगे हैं तो वहीं लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार धोखे का भी सामना करना पड़ता है. ऑनलाइन शॉपिंग से लोगों को सस्ते सामान तो मिल जाते हैं, लेकिन साथ ही फ्रॉड भी होता है. ऐसा ही एक मामला यूपी के बस्ती से सामने आया है.


दरअसल 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर की फ्लिपकार्ट महा सेल में लोगों ने अपनी-अपनी जरूरत के सामानों को ऑनलाइन सस्ते दामों पर खरीदा. उसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर निवासी मनोज सिंह ने भी अपने बड़े बेटे के लिए 76914 रुपये का लैपटॉप बुक किया था. 


लैपटॉप की जगह निकला मार्बल का टुकड़ा 


डिलीवरी बॉय ने लैपटॉप भी डिलीवर कर दिया. जिससे घर के लोगों को बड़ी खुशी हुई कि एक लाख तक की कीमत का लैपटॉप 76914 में ही मिल गया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके साथ धोखा होने वाला है. पैक डिब्बे को जब मनोज सिंह ने खोला तो उसमें बेहतरीन तरीके से एक बड़े मार्बल का टुकड़ा पैक किया हुआ था. जिसे देख मनोज सिंह और उनके साथ बैठे घर के अन्य लोग अचंभित हो गए और अपने आप को ठगा महसूस करने लगे.


मनोज सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को एक लैपटॉप ऑर्डर किया था. जिसकी कीमत करीब 1 लाख 3 हजार रुपये थी. स्कीम के तहत हमने ऑर्डर के समय ही 76914 रुपये का भुगतना कर दिया था. डिलीवरी के समय हमें डिब्बे में बकायदा पैक होकर के पत्थर मिला. 


ऑर्डर खोलते वक्त बनाया वीडियो


डिलीवरी बॉय ने भी विडियो बनाया है. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी में भी ये कैद हुआ है. मनोज ने बताया कि मैं काफी आहत हूं. ऑर्डर वापस भेज दिया है. कंपनी द्वारा बार बार ऑर्डर कैंसल करने को बोला जा रहा था. इसी नवरात्रि के समय छुट्टी लेकर आने वाले बड़े बेटे को लैपटॉप देना चाहता था, लेकिन नहीं दे पाया. मामले में अभी तक रिफंड आने की जानकारी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें- 


UP News: 'जिन्ना नहीं हिन्दू महासभा के कारण हुआ भारत-पाकिस्तान का बंटवारा', स्वामी प्रसाद मौर्य का फिर विवादित बयान