Basti News: बस्ती में अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है. चाहे वह सड़क पर लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण हो या अवैध तरीके से किया गया निर्माण हो, लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में आज बस्ती के नामी होटल भव्या पैलेस को अवैध निर्माण और होटल रजिस्ट्रेशन को लेकर एसडीएम गुलाब चंद्र व बीडीए की टीम ने सील कर दिया है. 


सीलिंग की कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के ईओ और बीडीए प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे. बस्ती जिले में तेजी से संचालित हो रहे बिना रजिस्ट्रेशन के होटलों की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायती पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. जिसको लेकर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने मैरिज हॉल में पहुंचकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया. 


मैरिज हॉल को सीज कर लगाया ताला


मालवीय रोड स्थित वेडिंग विला मैरिज हॉल के पास साफ सफाई का निर्देश देते हुए चेतावनी दी तो वहीं रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रैंड पैलेस पर बीडीए और नगरपालिका टीम के साथ पहुंचकर होटल के कागजों की जांच पड़ताल की. पड़ताल में एसडीएम ने मैरिज हॉल का रजिस्ट्रेशन के बजाय होटल के रजिस्ट्रेशन की पुष्टि पाई तो मैरिज हॉल लान एरिया को सीज कर गेट पर ताला लगा दिया और आगे की कार्यवाही के भी निर्देश दिए. 


होटल को लेकर आई थीं कई शिकायतें


एसडीएम गुलाबचंद का कहना है कि इस होटल की कई शिकायतें आई जिसमें था कि होटल व मैरिज लान बिना नक्शे के बनाया गया है और होटल के द्वारा सड़क पर पानी भरा जा रहा है. जिसकी शिकायत पर हम जांच करने पहुंचे. मेरे साथ बीडीए की भी टीम और नगर पालिका की टीम आईं. होटल और मैरिज लान का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया. 


रजिस्ट्रेशन कराने की दी मोहलत


उन्होंने कहा कि इस कड़ी में हमने मैरिज लान को सील किया है. शेष के लिए इन्हें कुछ दिनों की मोहलत दे रहे हैं और जल्द से जल्द इसका रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश दिया जा रहा है. अगर इसमें किसी प्रकार की अनियमित पाई जाती है तो उसके क्रम में आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: 'इसी बहाने वे विदेश में नहीं रहेंगे', भारत न्याय यात्रा को लेकर रवि किशन का राहुल गांधी पर तंज