UP News: बस्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लौहरौली में प्रसूता की लापरवाही से मौत का मामला गरमाता जा रहा है. बुधवार को भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रसूता के पति मनोज कुमार भी ज्ञापन देनेवालों में शामिल रहे. जिलाध्यक्ष आरके आरतियन ने चेतावनी दी कि पीड़ित को इंसाफ नहीं मिलने पर भारत मुक्ति मोर्चा की तरफ से आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गोविन्दपुर निवासी मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं.


लापरवाही से प्रसूता की मौत का मामला गर्माया


उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरके आरतियन ने बताया कि प्रसूता के पति मनोज कुमार को इंसाफ मिलने तक भारत मुक्ति मोर्चा चैन से नहीं बैठेगा. मनोज कुमार ने बताया कि पत्नी विन्ध्यवासिनी को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लौहरौली में भर्ती कराया था. 6 जनवरी की रात लगभग 10 बजे स्टाफ नर्स जया ने बताया कि नॉर्मल डिलेवरी के लिये चीरा लगाना पड़ेगा.


DM को ज्ञापन सौंपकर की गई कार्रवाई की मांग 


7 जनवरी 2024 को लगभग 7.15 बजे पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी होने पर पांच हजार रुपए की मांग की गई. उसने रकम बाद में देने को कहा. मनोज कुमार ने आरोप लगाया पत्नी को चीरा लगाने के बाद टाका नहीं लगाया गया. अधिक ब्लड बहने से पत्नी की तबियत बिगड़ गई. इलाज के बजाय कर्मचारी ने एम्बुलेंस बुलाकर जबरन घर भेज दिया. रास्ते में पत्नी की मौत हो गई. शव को दफनाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित मनोज कुमार ने कहा है कि गलत इलाज के कारण पत्नी की मौत हो गई. पति ने सच्चाई जानने के लिए दफनाये गये शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. 


Lok Sabha Election 2024: बाबू सिंह कुशवाहा ने फिर दोहराई जाति जनगणना की मांग, कहा- 'आबादी के हिसाब से...'