UP Election 2022: बस्ती में बोलीं मायावती- BJP सरकार में पिछड़ों को नहीं मिला आरक्षण का लाभ, सपा पर जमकर साधा निशाना
UP Elections: बस्ती में मायावती ने कहा कि सपा सरकार के हटने के बाद बीजेपी सरकार ने सपा के फैसले नहीं बदले. चुनाव में सपा के साथ बीजेपी को अपना वोट नहीं देना है.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा के छठे चरण के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे हर पार्टी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. पार्टियों के स्टार प्रचारक के आने का सिलसिला अब बस्ती मे शुरू हो चुका है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज बस्ती जनपद में पहुंच कर विशाल जनसभा को संबोधित किया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ रही.
मायावती ने कहा कि हम अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के लिए लड़ रहे. सर्व समाज के लोगों की हमारी पार्टी ने टिकट दिया. आज़ादी के बाद केंद्र और राज्यों में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही. इन पार्टी की सरकार ने बाबा राम भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया. केंद्र और राज्यों से सत्ता से बाहर होने पर चुनाव आने पर कांग्रेस पार्टी दलित, आदिवासी की बात करती है. सपा की सरकार में गुंडों, बदमाशों और माफियाओं का राज रहा. दंगा,फसाद की वजह से यहां तनाव रहा. हमारी सरकार ने ज्यादातर जनहित की योजनाओं को सपा सरकार ने बदल दिया.
मायावती ने कही ये बड़ी बात
मायावती ने कहा कि सपा सरकार के हटने के बाद बीजेपी सरकार ने सपा के फैसले नहीं बदले. चुनाव में सपा के साथ बीजेपी को अपना वोट नहीं देना है. बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में लगी है. प्रदेश में अपराध बढ़े है, दलित और अकलियत के लोग सुरक्षित नहीं हैं. दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा. सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया जा रहा है. मुस्लिम समाज इस सरकार में अपने आप को भयभीत और असुरक्षित महहसूस कर रहा है. ब्रह्मंड समाज भी अपने आप उपेक्षित महसूस कर रहा है. जब बीएसपी के नेतृत्व में 4 बार सरकार रही. बड़े पैमाने पर लोगों को रोजी रोटी के साधन मिला था. बसपा की सरकार बनने पर लोगों को नौकरियां दी जाएंगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी गरीबों को दो कमरे का मकान दिया जाएगा. किसानों को किसी मामले में निराश नहीं किया जाएगा. आज़ादी के बाद बहुत सी पार्टियों की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी. यूपी का 7 चरणों में चुनाव होना है. चुनाव की शुरुआत पश्चिम यूपी से शुरू हुआ. बीएसपी को बीजेपी की बी टीम बताया जा रहा. इस में किसी तरह की सच्चाई नहीं है. कांग्रेस ने कई बार बीएसपी का समर्थन लिया. इस बारे में कांग्रेस को बताना चाहिए. बीएसपी एक नेशनल लेवल की पार्टी है. बीएसपी किसी की ए और बी टीम नहीं है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
UP Election: जातिवाद को लेकर राजा भैया ने लगाया बड़ा आरोप, भरी जनसभा में कही ये बात