Basti Gang Rape Case News: बस्ती में मेडिकल की पढ़ाई कर रही युवती से गांव के दबंग युवकों ने बारी-बारी से रेप किया. दबंगों ने रेप के दौरान पीड़िता का विडियो बनाया लिया. किसी को कुछ भी बताने पर विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे. विडियो की आड़ में दबंगों ने पीड़िता से पैसे भी वसूले. पैसे न देने पर दबंगों ने पीड़िता का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पिता की तरफ से एसओ पर भेदभाव कर दबंग युवकों को 151 में चालान कर दिया गया. बाद में देख लेने की धमकी भी दी जाने लगी और बाद में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है.


उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए लगातार योगी सरकार माफियाओं और दबंग युवकों पर कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा है कि हमारी सरकार बनने के बाद अपराधी, माफिया या तो जेलों में हैं या फिर प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं, लेकिन बस्ती जिले में सीएम योगी के दावे को पुलिस हवा हवाई साबित कर रही है, जहां पीड़िता की तरफ से अपने साथ रेप की दास्तान पुलिस को बताने के बाद भी युवती को इंसाफ नहीं मिल रहा है. इंसाफ न मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पुलिस ने फिर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.


बस्ती में युवती से गैंग रेप


दरअसल पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पीड़िता का आरोप है कि 12.11.2023 को समय करीब 2.00 बजे दिन में पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ खेत देखकर वापस घर आ रही थी. रास्ता सुनसान देखकर दबंगों ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते हुए गन्ने के खेत में जबरदस्ती खींचकर ले गए और जातिसूचक शब्द की गाली देते हुए बारी-बारी से रेप किया और इसका मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. फिर दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी से इसके बारे में शिकायत की तो विडियो नेट पर डालकर वायरल कर देंगे और जान से मार देंगे.


पीड़िता के पिता को दिखाया रेप का वीडियो? 


पीड़िता ने बताया की वीडियो के आड़ में कई बार एकांत में बुलाकर पैसा भी लेते रहें और रेप भी किया. पीड़िता ने बताया की रेप का विडियो पीड़िता के पिता को दिखाकर 20000 रुपया मांगा गया और बदले में डिलीट कर देने की शर्त रखी गई. सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि माननीय न्यायालय के अनुपालन में अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव और शिवपाल का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने सपा पर बोला बड़ा हमला, जानें- क्या कहा?