Basti Dimagi Bukhar News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में दिमागी बुखार को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में एडवाइजरी जारी की है. इस बीमारी को लेकर एक अप्रैल अभियान से शुरू होगा. सीडीओ ने कहा है कि इसके लिए 11 विभागों से को-ऑर्डिनेशन स्थापित किया जाएगा. विभाग की ओर से अभियान की मॉनिटरिंग के साथ एनालिसिस किया जाएगा.


सीडीओ जयदेव सीएस ने बताया कि इसके लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक अभियान चलाया जाएगा. वहीं, दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा. 


दिमागी बुखार से निपटने के लिए प्रशासन अर्लट


यूपी के बस्ती जिले में विशेष कम्युनिकेबल डिजीज और दिमागी बुखार से निपटने के लिए प्रशासन अर्लट मोड में है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को एडवाइजरी भी जारी की गई है. सीडीओ जयदेव सीएस ने बताया कि अभियान के दौरान 11 विभागों के समन्वित प्रयास से इन रोगों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण के लिए काम किया जाएगा.


उन्होंने कहा कि मेडिकल और हेल्थ डिपार्टमेंट इस अभियान का नोडल विभाग होगा, जो जनपद, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर विभागीय अधिकारियों के बीच को-ऑर्डिनेशन करके अभियान संचालित करेगा.


सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश


अभियान के दौरान बुखार, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेश (आईएलआई), टीबी और कुपोषित बच्चों की प्राप्त सूची के अनुसार रोगियों का उपचार किया जाएगा. विभाग की ओर से अभियान की मॉनिटरिंग, ऑब्जर्वेशन, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण (Recording) और एनालिसिस किया जाएगा. अभियान को लेकर सीडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


सीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी संचालित गतिविधियों को समय पर प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए पूरा करें. उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत, मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों के साथ-साथ शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, खुले में शौच न करना और मच्छरों के रोक-थाम के लिए जागरूकता के लिए कार्य किए जाएंगे. खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था की जाएगी, फॉगिंग कराया जाएगा, झाड़ियों की सफाई कराई जाएगी.


सूअर पालकों के लिए भी खास प्लान


इसके साथ ही सीडीओ ने कहा कि पशुपालन विभाग सूअर पालकों को अन्य व्यवसाय जैसे पोल्ट्री उद्योग को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. सूअरबाड़ों पर वेक्टर नियंत्रण और सीरो सर्विलांस की व्यवस्था कराएंगे. सूअरबाड़ों को आबादी से दूर स्थापित किया जाएगा साथ ही इसके नियमित सफाई की भी व्यवस्था कराई जाएगी.


मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: 'नाइंसाफी की हद तो देखो, मिट्टी तक पर एतराज है', अफजाल अंसारी से गाजीपुर DM की बहस पर भड़के अखिलेश यादव