UP News: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने जातिगत जनगणना पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं है. उन्होंने कहा कि जाति की गणना अल्पसंख्यक और अनुसूचित वर्ग की होती है. संजय निषाद ने कहा कि ओबीसी में गिनकर अनुसूचित का हक छीनने वाली गिनती नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बिहार के जाति आधारित सर्वे पर सवाल उठाए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बिहार में चारपाई पर बैठकर संख्या बढ़ा लिया गया. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से पहले विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 578 जातियां पाइप लाइन में हैं.


मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार


संजय निषाद ने कहा कि जो जातियां 1961 में अनुसूचित में गिनी गयी उन्हें ओबीसी में क्यों गिनेंगे. बीजेपी सरकार चर्चा कर विसंगितयों को दूर करना चाहती है. संजय निषाद ने अखिलेश यादव के किसानों की आय दोगुनी वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जनता को फैसला करना है कौन झूठ बोल रहा है और कौन काम कर रहा है. अखिलेश यादव को भी सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों को गिनाना चाहिए. उन्होंने तीन राज्यो में बीजेपी को मिली जीत पर कहा कि जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास जताया है.


आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाए जाने पर भी बोला हमला


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों को जीतने के लिए एनडीए तैयारी कर रहा है. 40 सीट निषाद बाहुल्य है. निषाद के डेढ़ से दो लाख वोट निर्णायक भूमिका में हैं. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी पीएम मोदी के साथ रही. आकाश आनंद को मायावती का उत्तराधिकारी बनाए जाने के सवाल पर संजय निषाद ने परिवारवाद से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में आती है तो एससी एसटी एक्ट लगाती है.


सपा नौकरी और जमीन पर कब्जा करती है. बता दें कि संजय निषाद आज (12 दिसंबर) बस्ती दौरे पर पहुंचे थे. बस्ती आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों ने संजय निषाद का स्वागत किया. उन्होंने सर्किट हाउस में डीएम, एसपी सहित मत्स्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. सर्किट हाउस में बैठक के बाद अमहट घाट पर उन्होंने रिवर रैंचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मछुआरा समाज को संबोधित करने के बाद मंत्री संजय निषाद ने कुआनो नदी में मछलियों को प्रवाहित किया. 


Sonbhadra Rape Case: रेप मामले में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार, 15 दिसंबर को सजा का ऐलान