MLA Ravi Sonkar Gets Trolled: यूपी के बस्ती जिले में एक दावे को लेकर बीजेपी विधायक रवि सोनकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. बीजेपी विधायक का दावा जिले में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, बस्ती के महादेवा में लालगंज मार्ग पर सेल्हरा ठोकवा पुल निर्माण का दावा किया जा रहा है. बाकायदा होर्डिंग लगवाकर इस हवा-हवाई पुल का प्रचार भी कर दिया गया. चौराहे पर लगे विधायक जी के पोस्टरों को जब विधानसभा की जनता ने देखा तो बीजेपी विधायक के खिलाफ तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. इतना ही नहीं विधायक जी के हवा-हवाई पुल का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.


दरअसल, कुदरहा ब्लॉक के ठोकवा और सेल्हरा समेत कई गांवों के लोगों को मंडल मुख्यालय पर जाने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. यही नहीं ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय पर जाने और मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी गांववालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसको शिकायत गांववालों ने 2016 में तत्कालीन समाजवादी सरकार में विधायक व अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री रहे रामकरन आर्य से की. विधायक ने समस्या का संज्ञान लिया अर्जी सरकार तक पहुंची. सरकार ने पुल पास भी कर दिया. 2017 में जब चुनाव हुए तो सपा हार गई और बीजेपी की जीत हुई. बीजेपी के रवि सोनकर यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे.


2018-19 में सेल्हरा से ठोकवा पुल का कार्य शुरू हुआ. देरी से काम शुरू हुआ इसीलिए काम भी भी चल रहा है. चुनाव को देखते हुए बीजेपी विधायक ने होर्डिंग लगवाकर पुल बनाने का दावा ठोक दिया. इतना ही नहीं होर्डिंग में यह भी दिखाया गया कि ग्रामीण उस पर चलने भी लगे हैं. 


विधायक जी के विकास के पोस्टरों के दावों की जनता ने हवा निकाल दी. बीजेपी विधायक विरोधियों के निशाने पर भी आ गए. पूर्व विधायक रामकरन आर्य के बेटे विजय विक्रम आर्य ने विधायक के होर्डिंग पर जमकर चुटकी ली और कहा कि जब मेरे पिता क्षेत्र के विधायक थे तो बड़ी मशक्कत के बाद इस पुल को मुख्यमंत्री से पास कराकर शुरू कराया था, लेकिन बीजेपी की सरकार पुल पास होने के बाद भी अभी तक इसे पूरा नहीं करा सकी है. इससे यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार केवल वादे करती है उसे पूरी नहीं करती. 


वही पूर्व विधायक दुधराम ने कहा कि विधायक ने बिना काम कराए ही पोस्टर लगवा दिए. बीजेपी के नेता सिर्फ जुमलेबाजी में भरोसा करते हैं. जिस पुल का अभी पावा भी नही बना है उसका फर्जी फोटो लगाकर क्षेत्र की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.


बीजेपी विधायक की सफाई
हालांकि, बीजेपी विधायक ने पोस्टर विवाद का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि जो भी होर्डिंग्स मेरे क्षेत्र में लगे हैं उसमें मैंने पुल को गतिमान अवस्था मे दिखाया गया है और जल्द ही यह पुल लोगों को समर्पित भी कर दिया जाएगा.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया एलान


UP Election 2022: क्या यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? जानें- CM फेस को लेकर क्या कहा