Basti News: बस्ती जिले में मोहित यादव के अपहरण फिर उसके बाद हत्या करने के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 7 विधायको की एक जांच टीम बनाई है जो मोहित के परिवार जनों से मिलकर पूरी जानकारी हासिल करेंगे. जिसके बाद मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे. वही बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश अपने समर्थकों के साथ मृतक मोहित यादव के परिवार से मुलाकात की है.


भाजपा नेता सुभाष यदुवंश ने मोहित यादव के परिवार वालों को सांत्वना दिया और विश्वाश दिलाया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के साथ मृतक मोहित यादव के शव को जल्द से जल्द बरामद करवाया जायेगा. इस प्रकरण में सात आरोपी गिरफतार करके जेल भेजे जा चुके है, जबकि अन्य दो आरोपी अब भी फरार है. उन्होंने कहा कि मोहित यादव का शव आज तक बरामद नही कर पाना बस्ती पुलिस के एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. 


अपहरणकर्ताओं ने हत्या के बाद नदी में फेंका था शव
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा दत्तू राय मुहल्ले के रहने वाले छात्र मोहित यादव का 12 जुलाई को अपहरण हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को कुवानो नदी में फेंक दिया. इस वारदात का बस्ती एसपी खुलास कर चुके है, मगर शव अभी तक बरामद नही हुआ है. एक बात सामने आई कि मृतक मोहित यादव ने अपहृतकर्ताओ को ब्लैक मेल किया करता था जिससे आजीज आकर 9 दोस्तो ने मिलकर मोहित यादव का उसके घर से खींचकर अपहरण किया और हत्या कर दी.


विगत दिनों अपरहित मोहित यादव की हत्या के बाद आज विधान परिषद सदस्य बस्ती मण्डल व प्रदेश महामंत्री भाजपा सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल मोहित यादव के गांव अमरौना पहुंचा. सुभाष यदुवंश ने मोहित यादव की मां से मिल अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और मोहित को श्रद्धांजलि अर्पित किया. 


एमएलसी सुभाष यदुवंश ने क्या कहा? 
एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि छात्र मोहित यादव की अपरहण के बाद हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं पीड़ादायक है. मोहित यादव की मां के द्वारा मोहित का अब तक शव न बरामद होने पर यदुवंश IG से दूरभाष पर बातचीत कर जल्द से जल्द शव बरामद करने और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाहीं व फ़रार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए निर्देशित किया.  उन्होंने कहा कि मैं सरकार की तरफ से परिवार व आप सभी ग्रामवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.” 


उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर शुरु से गंभीर है और पूरे स्थिति पर खुद नजर बनाए हुए हैं. प्रतिनिधि मंडल ने दिवंगत आत्मा की चिर-शांति और उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. एमएलसी यदुवंश के साथ, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी , ब्लॉक प्रमुख पौली राम मिलन यादव, पूर्व प्रमुख कुदरहा ब्रह्मदेव यादव देवा , पूर्व प्रमुख खुनियांव मनोज मौर्या , आदित्य प्रताप यादव पूर्व जिला संयोजक भाजपा युवा मोर्चा संत कबीर नगर, विवेकांनद यादव प्रदेश कार्यसमिति भाजयुमो, विनय यादव जिला मंत्री भाजपा,पवन मिश्रा जिलाध्यक्ष प्रधान संघ सिद्धार्थनगर, सहित तमाम कार्यकर्ता और नेता उपस्थिति रहे.


ये  भी पढ़ें: मंत्री नंदी के घर शादी में पहुंचे CM योगी और बाबा रामदेव समेत तमाम दिग्गज, मुख्यमंत्री ने दिया उपहार