Bharat Jodo Yatra: 'परिवार की राजनीति बचाने के लिए निकले राहुल गांधी', भारत जोड़ो यात्रा पर बोले हरीश द्विवेदी
बस्ती पहुंचे सांसद हरीश द्विवेदी ने राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने जीएसटी की कार्रवाई से व्यापारियों में मचे हड़कंप के बाद सफाई दी. सांसद ने व्यापारियों से दुकानों को खोलने की अपील की.
Basti News: स्टेट जीएसटी (UP GST) टीम की छापेमारी से कारोबारियों में मचे हड़कंप के बीच सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने स्थिति स्पष्ट की. सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ चिह्नित व्यापारियों की जांच हो रही है, भयभीत होने की जरूरत नहीं है. सांसद ने कहा कि कुछ दिनों से वाणिज्य कर विभाग की टीम सक्रिय है और छापेमारी कर व्यापारियों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने व्यापारियों से भयमुक्त होकर दुकानों को खोलने की अपील की.
जीएसटी की कार्रवाई पर बोले सांसद हरीश द्विवेदी
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि छापेमारी पर हौव्वा खड़ा किया जा रहा है और भय का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने व्यापारियों के साथ नाइंसाफी होने पर खुद पहुंचने की बात कही. सवाल पूछा गया कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच करते समय जीएसटी की टीम पुलिस फोर्स लेकर क्यों जा रही है, क्या व्यापारी अपराधी हैं? जवाब में सांसद ने अनभिज्ञता जताते हुए मामले को देखने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जीएसटी सर्वे और छापेमारी पर शासन, संबंधित विभाग से बात की है. एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, सांसद होने के नाते भरोसा दिलाते हैं कि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कसा तंज
जीएसटी की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया और आरपार के संघर्ष की चेतावनी दी. व्यापारियों का कहना था कि वाणिज्य कर विभाग की मनमानी नहीं रुकने पर नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाया जायेगा. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद ने जानकारी नहीं होने की बात कही. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatre) पर सांसद हरीश द्विवेदी ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी परिवार की राजनीति बचाने के लिए निकले हैं.