UP Politics: बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने ली अखिलेश यादव की चुटकी, बोले - BJP ने उन्हें कर दिया बेरोजगार
बस्ती से बीजेपी सांसद Harish Dwivedi ने कहा कि अगर Akhilesh Yadav खुद को बेरोजगार मानते हैं तो यह ठीक ही बात है क्योंकि बीजेपी ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है.
![UP Politics: बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने ली अखिलेश यादव की चुटकी, बोले - BJP ने उन्हें कर दिया बेरोजगार basti MP harish dwivedi says voters have already rejected akhilesh yadav ann UP Politics: बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने ली अखिलेश यादव की चुटकी, बोले - BJP ने उन्हें कर दिया बेरोजगार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/ea883d3c4cf321c9ad505610713d3ffd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti News: बीजेपी (BJP) के सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा बयान दिया है. सरकार को सदन से लेकर सड़कों पर लगातार घेरने वाले अखिलेश यादव को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अगर वह खुद को बेरोजगार मानते है तो ये बात सही है कि बीजेपी ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है. बता दें कि अखिलेश अक्सर ही बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरते रहते हैं.
'पहले ही नकारे जा चुके हैं अखिलेश'
बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अगर अपनेआप को बेरोजगार मानते हैं तो सही ही है क्योंकि बीजेपी ने पूर्व सीएम को बेरोजगार कर दिया है. बीजेपी के महासचिव द्विवेदी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर फेल बताने वाले अखिलेश यादव सिर्फ अनर्गल विलाप ही कर सकते है क्यों कि जनता ने उन्हें पहले से ही नकार दिया है.
बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार ने रोजगार को लेकर सकारात्मक कदम उठाए है. इस दौरान उन्होंने मनरेगा का जिक्र किया और कहा कि जिन्हें इस योजना के तहत मजदूरी मिलती है वह भी हमारी सरकार की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि गांव में बैठे कामगारों को सरकार की रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिया जा रहा है.
वहीं जुमे की नमाज के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि दुस्साहसिक घटनाएं करने वाले कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे, उन्हें कानून के दायरे में कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. हरीश द्विवेदी ने दावा किया कि यूपी में शांति व्यवस्था को खराब करने वाले अराजक तत्वों से निपटने में योगी सरकार पूरी तरह से सक्षम है.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)