बस्ती नगर पालिका का रेहड़ी-ठेले वालों पर कहर, बिना सूचना के सब कुछ रौंदा, दुकानदार भड़के
Basti Bulldozer Action: बस्ती नगर पालिका के कर्मचारियों के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की गई मनमानी कार्रवाई को से लोगों में नाराजगी है. लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में प्रशासन की रेहड़ी और ठेले पर की गई कार्रवाई चर्चा का विषय बना हुआ है. नगर पालिका के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर ठेले से सब्जी फल बेचकर जीविकोपार्जन करने वाले गरीबों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की.
ये पूरा मामला बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौराहे का है. जहां मौके पर अचानक नगर पालिका के कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले कर्मचारियों ने बगैर किसी अल्टीमेटम के मौके पर मौजूद दुकानों ठेलों को रौंदना शुरू कर दिया. जिससे हड़कंप मच गया.
बगैर अल्टीमेटम ठेलों को रौंदा
नगर पालिका की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान में शामिल कर्मचारियों को आलाधिकारियों से वाहवाही लूटने की इतनी जल्दी थी कि वहां लगे ठेलों को हटने का मौका तक नहीं दिया. उन्होंने ठेलों को पलटना शुरू कर दिया. आरोप है कि इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनको भी कुचलना की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे दुकान और ठेला लगाने वालों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, इसी के सहारे उनकी रोजी रोटी चलती है. आरोप है कि दुकानदारों को इस कार्रवाई से पहले कोई नोटिस या सूचना तक नहीं दी गई. नगर पालिक के कर्मचारी मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचे और बगैर किसी अल्टीमेटम के सब नोचना और रौंदना शुरू कर दिया.
जेसीबी ड्राइवर को पीटा
नगर पालिका के कर्मचारियों की हरकत देखकर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा. बताया जा रहा है कि नाराज फल दुकानदारों ने और व्यापारियों ने जेसीबी ड्राइवर पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी और मजिस्ट्रेट सुनिष्ठा सिंह से जब इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि गलती से ठेले वाले से जेसीबी की टक्कर हो गई थी. वह मौके पर नहीं थी, इसलिए उन्हें इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी के 22 जिलों तक पहुंचा वकीलों का आंदोलन, महापंचायत भी होगी, भारी पुलिस फोर्स तैनात