Basti News Today: बस्ती के एक बंद पड़े विद्यालय में एक शख्स अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में धू-धू कर जलने लगा. ये देखर गावों वालों के होश उड़ गए. आनन फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाया तब पीड़ित व्यक्ति बुरी तरह से जल चुका था. आलम यह था कि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है. 


इस घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि सालों से बंद स्कूल में आखिर मृत शख्स क्या करने गया था और उसके शरीर में आग कैसे लगी? इन सभी सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला?
यह पूरी घटना बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव का है, जहां श्रीमती प्रयागराजी इण्टर कालेज के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जलती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार ग्राम धौरहरा में श्रीमती प्रयागराजी इण्टर कालेज बंद पड़े विद्यालय के कमरे में सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने जलती हुई लाश देखी थी. 


ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले स्थानीय लोगों से पूछताछ की. शव बुरी तरह जलने की वजह से ग्रामीणों ने पहचानने से इंकार कर दिया. मौके पर लोगों ने देखा शव के पास में पटरा और बल्ली भी रखा था, शव के सिर्फ बीच का हिस्सा ही बचा हुआ था. 


चप्पल, चाबी के गुच्छे से शिनाख्त
बाद में एक महिला ने बताया कि शव के पास एक चप्पल पड़ी हुई थी. इस चप्पल से शव की पहचान विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा के रूप में हुई. जामवंत शर्मा की पत्नी ने कहा कि वह हमेशा चाबी का गुच्छा पहने रहते थे. चाबियां का वह गुच्छा भी शव के पास में मिला, जिससे जामवंत शर्मा की पत्नी और बेटी ने दावा करते हुए उनकी पहचान अपने पति और पिता के रूप में की है. 


घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली विजय कुमार दुबे, चौकी प्रभारी मनौरी, चौकी प्रभारी बिशनपुरवा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह मय पुलिस बल के साथ पहुंचे. फॉरेंसिक टीम जरिये तथ्यों के आधार पर साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि शव किसका है. जांच होने के बाद ही शव की सही पहचान हो पाएगी.


अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक जामवंत शर्मा पर 10 साल पहले एक डॉक्टर की हत्या का आरोप था, जिसमें मुकदमा पंजीकृत हुआ था और जेल भी गए थे. उनके परिजनों के द्वारा दावा किया जा रहा है शव उनके घर के सदस्य की है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, मौके पर टीमें पड़ताल कर रही हैं. सुबूत इकट्ठा किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी और उसके बाद आगे विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


ये भी पढ़ें: स्वामी अविमुक्तेश्वरान्द ने 'डरेंगे तो मरेंगे' नारे का जताया विरोध, बोले- 'ऐसे नारे धर्म विरोधी'