Basti Nagar Palika Parishad News: बस्ती में नगर पालिका परिषद की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि गल्ला मंडी में मानकों को ताक पर रख कर छत की ढलाई करा दी. काई लगे ईंटों पर छत की ढलाई से स्थानीय लोग हैरान हैं. लोगों की शिकायत पर एसडीएम सतेंद्र सिंह ने जांच की बात कही है. सतेंद्र सिंह के पास नगर पालिका परिषद का अतिरिक्त प्रभार है. बता दें कि 18 वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद की ओर से लगभग 16 पक्की दुकानों का निर्माण शुरू कराया गया था. स्थानीय लोगों ने भूमि पर दावेदारी जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. स्टे लगने के बाद निर्माण कार्य बंद हो गया. हाईकोर्ट में पैरवी नहीं होने की वजह से दावा खारिज कर दिया गया.


नगर पालिका परिषद पर लगे आरोप


जानकारी होने के बाद नगर पालिका परिषद ने आनन फानन छत की ढलाई करा दी. काई लगे ईंटों को प्लास्टर से छिपाने की भी कोशिश की गई. निर्माण कार्य में घटिया ईंटों का इस्तेमाल किया गया. वादी अली हुसैन उर्फ कल्लू ने बताया कि लगभग 18 वर्ष से दुकानों का मुकदमा चल रहा था. वकील के पैरवी नहीं करने की वजह से मुकदमा खारिज हो गया है. मुकदमा खारिज होने की जानकारी नगर पालिका परिषद को हुई. अधिकारियों ने दबंगई के बल पर निर्माण शुरू करा दिया.


जेई के जवाब पर एसडीएम के सवाल


उन्होंने कहा कि दोबारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. मुकदमे की सुनवाई 11 मार्च को होगी. ऐसे में नगर पालिका परिषद जबरन निर्माण करा रहा है. नगर पालिका परिषद के जेई सर्वेश वर्मा ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि पता नहीं कहां निर्माण हो रहा है. नगर पालिका परिषद के कर्मियों का कहना है फैसला पक्ष में आने के बाद निर्माण कराया जा रहा है. नगर पालिका परिषद का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे एसडीएम सर्तेंद्र सिंह जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने जेई के जवाब पर सवाल उठाए. 


UP News: यूपी बोर्ड के पेपर लीक मामले में आरोपी के खिलाफ दर्ज होगी FIR, व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी थी फोटो