Basti News: नगर देश की पहली ऐसी नगर पंचायत बन गई है, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष स्थापित किया गया है. अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने सरकार से प्रतिमाह मिलने वाले पंद्रह हजार रुपए शिष्टाचार व्यय को दुर्घटना पीड़ितों और जरूरतमंदों के सहायतार्थ खर्च करने का निर्णय लिया है.नगर पंचायत कार्यालय पर आज इस योजना का उद्घाटन करते हुए श्रीमती राना ने बताया कि अब क्षेत्र में दुर्घटना में घायल पीड़ितों और असहायों को इस कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बहादुरपुर की प्रमुख रहते हुए उन्होंने ब्लाक प्रमुख विवेकाधीन कोष स्थापित कर गरीबों को लाभान्वित किया था.नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राना ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक नगर में विवेकाधीन कोष का खाता खोल दिया गया है और शिष्टाचार व्यय के धन का चेक सीधे बैंक में जमा होगा. उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को चेक द्वारा ही अहेतुक सहायता दी जाएगी, इसमें नकद लेनदेन नहीं होने से पारदर्शिता बनी रहेगी.
पूर्व ब्लाक प्रमुख बीजेपी नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख चुने जाने के बाद मैने विवेकाधीन की स्थापना कर भारत में एक अनूठा प्रयोग किया था. प्रसन्नता की बात है कि जनहित में नीलम सिंह रानाा भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं.उन्होंने नगर पंचायत नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने में सभी से सहयोग की अपील किया.अधिशाषी अधिकारी कीर्ति सिंह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया.
बुजुर्गों को किया जाता है सम्मानित
नगर पंचायत नगर में हर मंगलवार को योग दिवस और वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है. हर हफ्ते नगर पंचायत के अलग अलग वार्ड में अध्यक्ष के द्वारा इसका आयोजन किया जाता है.अध्यक्ष नीलम सिंह राणा ने कहा कि योग से जहां मन और शरीर स्वस्थ रहता है वहीं घर के बड़े बुजुर्गों को सम्मान देकर हम युवा पीढ़ी को मानवता का सन्देश देते हैं.नगर पंचायत के भवानी प्रसाद नगर वार्ड स्थित भैंसबरहा अम्बेडकर पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती राना ने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ नगर पंचायत बनाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को एक वार्ड में योग दिवस और वृद्ध जन सम्मान तथा माह के अन्तिम शनिवार को आयोजित होने वाला स्वच्छता अभियान इसी कड़ी का हिस्सा है.श्रीमती राना ने नगर को देश का मॉडल नगर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराया.इसके पहले अध्यक्ष श्रीमती राना ने डा० भीमराव अम्बेडकर एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर जहां बड़ी संख्या में उत्साहित लोग योग शिविर का हिस्सा बनें. वार्ड के 77 वर्षीय राम सहाय मौर्य एवं 75 वर्ष की सुन्दर देवी को अध्यक्ष श्रीमती राना ने तिलक लगा कर माला पहनाया तथा आरती उतार कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: UP News: पीएम मोदी के गढ़ में 17 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, प्रियंका भी देंगी साथ