Basti News: महिला अफसर से रेप की कोशिश मामले में आरोपी मजिस्ट्रेट पर 25 हजार का इनाम घोषित, तलाश में जुटी पुलिस
Basti News: बस्ती जिला तहसील में तैनात महिला अधिकारी से रेप की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
Basti News: बस्ती जनपद के सदर तहसील में तैनात महिला अधिकारी से रेप की कोशिश मामले में मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुख्यमंत्री द्वारा मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद उसकी गिरफ्तार की प्रक्रिया तेज हो गई. आरोपी की तलाश में पुलिस बस्ती से दिल्ली तक खाक छान रही है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तार नहीं हो सकी है. इस बीच पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.
मुख्यमंत्री के द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते ही आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला की गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज हो गई है और बस्ती पुलिस ने आनन फानन में आरोपी मजिस्ट्रेट के खिलाफ इनाम तक घोषित कर दिया है. फिलहाल पुलिस की 6 टीमें आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए बस्ती से लेकर दिल्ली तक खाक छान रही है. महिला अधिकारी से दुष्कर्म व हत्या की कोशिश के आरोपी घनश्याम केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे हैं.
घनश्याम शुक्ला पर 25 हजार का इनाम घोषित
ये घटना दिवाली की रात की है, जब आरोपी मजिस्ट्रेट जबरन महिला अधिकारी के घर में घुस गया और उससे रेप की कोशिश की. 12 दिन के अंदर इस मामले में कई उतार-चढ़ाव आए. केस दर्ज होने के साथ ही विशाखा टीम की तीन महिला अधिकारियों ने जांच शुरू की. जांच में तीसरे व्यक्ति की भूमिका भी सामने आई. रिपोर्ट आने तक पुलिस की विवेचना की रफ्तार रूकी रही. जब पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू की तो आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला जाल में फंसते गए. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आया.
गुरुवार को पुलिस ने आरोपी अफसर पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया. इस मामले में आरोपी ने तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पहले ही निलंबित किया जा चुके हैं जिन्हें कानपुर मंडल आयुक्त कार्यालय में संबंध किया गया है.
यह है पूरा मामला
पीड़ित महिला अफसर ने 11 नवंबर की घटना बताते हुए 17 नवंबर को बस्ती कोतवाली तहरीर दी थी, जिसमें आरोपी घनश्याम शुक्ला पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया था. घटना के सामने आने के बाद राजस्व परिषद अनुभाग तीन की आयुक्त व सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के निलंबन का आदेश जारी करते हुए आयुक्त लखनऊ मंडल को जांच अधिकारी नामित किया है. जिलाधिकारी बस्ती से तीन दिन के भीतर विभागीय जांच और आरोप पत्र उपलब्ध कराने को कहा है.
जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने त्रिसदस्यीय टीम की जांच रिपोर्ट शासन को सोमवार को भेजी थी. दूसरी ओर, सीजेएम आशीष कुमार राय की कोर्ट ने नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी के लिए गैरजमानती वारंट जारी किया है. अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि 17 नवंबर को महिला अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए. कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है. मामले में पीड़िता का कोर्ट में कलम बंद बयान कराया जा चुका है.