Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर रास्ते में ही पलट गई. बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. जिस पर स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को न सिर्फ बाहर निकाला बल्कि जो लोग घायल थे. उन्हें एंबुलेंस बुलवाकर नजदीकी उन्हें अस्पताल भी भिजवाया. हैरानी की बात यह है कि पुलिस सूचना के बाद भी पुलिस की टीम काफी देर बाद पहुंची.


 दरअसल नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस गोरखपुर की ओर जा रही थी,अभी बस कप्तानगंज चौराहे पर पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही अंदर सवार यात्री चीखने और चिल्लाने लगे, जिस पर स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस बुलाकर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.आपको बता दें कि बस में सवार यात्रियों में से दो दर्जन यात्री घायल हो गए जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


सभी यात्री बिहार से जा रहे थे अजमेर
मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी यात्री अजमेर शरीफ से बिहार जा रहे थे. हैरानी की बात यह है कि कप्तानगंज थाने की पुलिस जिसकी चौकी घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ही है, बावजूद इसके पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने में काफी देर लगाया.


अगर अगर स्थानीय लोगों ने मदद ना की होती तो शायद कुछ लोगों की जान मौके पर ही चली जाती. बरहाल घायल सभी यात्रियों का इलाज कप्तानगंज स्थित सरकारी अस्पताल में चल रहा है और घटना में देर से ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई कप्तानगंज पुलिस ने शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: UP News: मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई के घर से शाहिद गिरफ्तार, मनोज राय हत्याकांड में था आरोपी