UP News: यातायात माह पर एनसीसी कैडेट्स ने बस्ती में कार्यक्रम पेश कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. बच्चों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन मालिकों को फूल दिए. सफर के दौरान हेलमेट नहीं पहनने का नुकसान लोगों को बताया गया. चार पहिया वाहन मालिकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह के साथ जाने दिया गया. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बीते दिनों नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. उन्होंने पुलिसकर्मियों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.


एनसीसी कैडेट्स ने ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग इलाकों में यातायात जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में आज कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी में एनसीसी कैडेट्स ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम पेश किया. यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह ने वाहन मालिकों को बताया कि रोकने का मकसद चालान करना नहीं है. हमारा मकसद है आप सुरक्षित घर पहुंचो. मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको सुरक्षित घर भेजूं.


नियमों का उल्लंघन करनेवालों के साथ गांधीगीरी का तरीका


यातायात प्रभारी ने वाहन मालिकों से आगे हेलमेट और सीट बेल्ट इस्तेमाल करने की शपथ ली. उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षआ आपके हाथ में है. यातायात नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है. यातायात जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों से रूबरू कराना था. सड़क दुर्घटनाओं Uमें होने वाली जानमाल की क्षति को रोकने के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम काफी उपयोगी माना जाता है. अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि लोगों का साथ मिले. यातायात पुलिस की मुहिम लोगों को खूब रास आ रही है. नियमों का उल्लंघन करनेवाले रोके जाने पर शर्मंदिगी का अनुभव करते हैं. बता दें कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को मौका दिया गया है. 


UP News: पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा, सिंगर से रेप मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला