Basti News: बस्ती में सरकारी अस्पताल का अजीब कारनामा, पैदा हुए दो बच्चे लेकिन मां को मिला एक
UP News: बस्ती में जिला महिला अस्पताल से हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दो बच्चे होने की पुष्टि हुई थी. लेकिन डिलीवरी के बाद एक बच्चे को सौंपा गया.
![Basti News: बस्ती में सरकारी अस्पताल का अजीब कारनामा, पैदा हुए दो बच्चे लेकिन मां को मिला एक Basti newborn stolen from district woman hospital family members created an uproar ANN Basti News: बस्ती में सरकारी अस्पताल का अजीब कारनामा, पैदा हुए दो बच्चे लेकिन मां को मिला एक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/e3554beac471bdd64b981a4ef26489fe1704025847120211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बस्ती में जिला महिला अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. विरोध में परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. उन्होंने बच्चा चोरी का आरोप डॉक्टर और स्टाफ पर लगाया है. दुबखरा गांव की रहने वाली प्रसूता रेखा के पति रामेश कुमार ने सीएमएस से लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को 29 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजे भर्ती कराया. स्टाफ पत्नी को ऑपरेशन थियेटर ले गए. शाम 5 बजे डिलीवरी के बाद परिजनों को एक बच्चा मिला.
जिला महिला अस्पताल से बच्चा चोरी
पति का कहना है कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दो बच्चे होने की पुष्टि हुई थी. लेकिन परिजनों के हवाले एक बच्चा किया गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थियेटर से एक बच्चे को गायब कर दिया गया है. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया. परिजन दूसरे नवजात को हवाले करने की मांग करने लगे. हंगामे की वजह से अस्पातल में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही. मरीजों के साथ आए तीमारदारों की भीड़ जुट गई. पति ने मामले की लिखित शिकायत सीएमएस से की.
परिजनों ने विरोध में किया हंगामा
जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पी के श्रीवास्तव ने मामले को गंभीर माना है. उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड से महिला के गर्भ में दो बच्चों का पता चला, मगर पैदा एक ही हुआ. डिलीवरी के बाद डॉक्टर परिजनों को ऑपरेशन थियेटर ले गए थे. उन्होंने महिला से मुलाकात भी कराई थी. ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने के बाद परिजन एक बच्चा गायब करने का आरोप लगाने लगे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच बिठा दी गई है. जांच रिपोर्ट में परिजनों का आरोप सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नवजात को गायब करने का मामला सामने आने के बाद जिला महिला अस्पताल विवादों में आ गया है.
UP News: मेरठ में पार्षदों की पिटाई पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी चीफ ने बुलाई महापंचायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)