Basti. बस्ती में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरैया तहसील के बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया और उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि गिरिजा बैराज, शारदा बैराज तथा सरयू बैराज से कुल 3 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है, जिसके कारण घाघरा नदी में भी पानी बढ़ रहा है. इससे आसपास के गांव, निवासियों और पशुओं के लिए खतरा हो सकता है. जिलाधिकारी ने सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है और यह भी कहा है कि वहां तैनात सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें.


नाव से होता है आवागमन


निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सबसे पहले कटरिया चांदपुर बाढ़ चौकी केन्द्र का निरीक्षण किया. यहां पर जेई तथा अन्य कर्मचारी मौजूद मिले. इसके बाद जिलाधिकारी सुविखाबाबू गांव के पास बंधे पर निरीक्षण किया. यहां ग्रामीणों ने बताया कि नाव से आवागमन होता है. बाढ़ के दौरान खाद्य सामग्री, किट प्राप्त हुआ है.


Rampur: आजम खान द्वारा सुरक्षा हटाने के दावे का पत्नी ने किया खंडन, सुरक्षाकर्मियों पर ही लगाया गंभीर आरोप


पशुओं का भी हो इलाज


जिलाधिकारी ने बंधे से सुविखाबाबू गांव तक सड़क बनवाने के लिए जिला पंचायत को स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने ग्राम सचिव को निर्देश दिया कि गांव में फागिंग करवायें. इसके अलावा ओआरएस घोल और ब्लीचिंग पाउडर वितरण करायें. उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजकर गांव के पशुओं का इलाज कराने का भी निर्देश दिया. 


जिलाधिकारी ने बंजरिया सूवी पंचायत भवन, विशुनदासपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय पंचायत भवन संचालित नही पाया गया. किसी भी कक्ष में कोई फर्नीचर नहीं था. यहां तक कि अभी इसका विद्युत कनेक्शन भी नहीं लिया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया के एक सप्ताह के भीतर इसको चालू करके अवगत करायें.


मालूम हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती के बाढ़ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया था. इस मौके पर उनका हेलीकाप्टर कुदरहा, कलवारी, दुबौलिया व विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र से होकर गुजरा. करीब दो मिनट तक मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर दुबौलिया और विक्रमजोत ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ऊपर रहा.


ये भी पढ़ें


Aligarh News: बीजेपी नेता रूबी खान के पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी, घर के बाहर लगाए गए पोस्टर