Basti News: गोकशी केस में गवाही देने पर आरोपी कर रहे मारपीट, पीड़ित परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार
UP News: मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रेवली गांव में गोकशी के केस में बतौर गवाह अनीस के परिवार पर एक बार फिर से हमला हुआ है. पीड़ित परिवार ने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है.
Basti Crime: बस्ती जिले में खाकी का खौफ अपराधियों में नहीं बल्कि सीधे-साधे आम नागरिकों में देखने को आसानी से मिल जाता है. अपराधी बेधड़क अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बस्ती पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शिथिल रवैया अपनाती है. इस वजह से उनका मनोबल बढ़ रहा है और वह सरेआम लोगों को पीट रहे हैं या तो उनके घरों में घुस कर हमले कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रेवली गांव में गोकशी के केस में बतौर गवाह अनीस के परिवार पर एक बार फिर से हमला हो गया. पुलिस ने सीधी कार्रवाई करने के बजाय उल्टी कार्रवाई करते हुए आरोपी के झांसे में आ गई और मुकदमा दर्ज कर लिया. यह पूरा मामला वर्ष 2017 में हुए गांव में हुए गोकशी के मामले में आरोपी शमसुद्दीन से जुड़ा हुआ है जिसमें समसुद्दीन बार-बार गवाह को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. कुछ दिन पहले ही समसुद्दीन और उसके भाई ने मिलकर गोकशी के केस में गवाह अनीस और उसके एक भाई सईद को मारा पीटा था. मामले में पुलिस ने FIR तो दर्ज किया मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उसका मनोबल बढ़ गया.
गोकशी के आरोपियों ने की मारपीट
आरोपी एक बार फिर से शमसुद्दीन ने अपने चचेरे भाई शमशाद को गवाह अनीश के भाई के घर जबरन विवाद करने के लिए भेजा, क्योंकि गोकशी में शमशाद का सगा भाई भी मुलजिम है.जहां अनीश के भाई सईद की पत्नी नसरीन पर गोकशी के आरोपी का भाई शमशाद ने हमला कर दिया जिसमे बीच बचाव करते हुए अनीश के भाई सईद ने शमशाद को पीटा और घर से बाहर किया. इस दौरान दोनों पक्षों को चोटें आई थी.
इस मामले की शिकायत पीड़ित नसरीन और शमशाद दोनों ने संबंधित थाने पर किया, लेकिन पुलिस ने तथ्यों की जांच के आधार पर कार्रवाई करने के बजाय. मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर शमसुद्दीन के चचेरे भाई शमशाद की शिकायत को प्राथमिकता देते हुए एफआईआर दर्ज की. जबकि दूसरे पक्ष नसरीन की शिकायत का संज्ञान भी नहीं लिया.
मामले मे क्या बोली पुलिस
इस पूरे प्रकरण को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, शमशाद को नसरीन और उसके पति ने लाठी डंडे से पीटा है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नसरिन, मोहम्मद शाहिद, अनीश, सईद और जाफरीन के खिलाफ मुंडेरवा थाने में FIR दर्ज की गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: दीपावली से पहले लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा