Basti News: यूपी सरकार कोरोना काल के दौरान अनाथ बच्चों और श्रमिको के बच्चों के लिए अनोखी पहल की है. बस्ती जनपद में खुले अटल आवासीय विद्यालय में अनाथ और श्रमिकों के बच्चों के दाखिले में प्राथमिकता दिये जाने की बात सामने आ रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी और परीक्षा की तारीख 25 फरवरी 2024 को निर्धारित की गई है. बच्चे सीबीएसई बोर्ड पैटर्न पर बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे. विद्यालय में आवेदन के लिए श्रमिक का पंजीयन 3 वर्ष होना अनिवार्य बताया गया है. साथ ही श्रम विभाग में रजिस्टर्ड बच्चों की शिक्षा पूरी तरह निः शुल्क रहेगी.


निःशुल्क शिक्षा के लिए यूपी सरकार ने शानदार पहल की है बजनपद मे खुले अटल आवासीय विद्यालय,बसेवाराय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए और श्रमिकों के बच्चों को दाखिला मे प्राथमिकता दिया जा रहा है. अटल आवासीय विद्यालय ने नोटिफिकेशन basti.nic.in के वेबसाइट पर जारी किया हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है. जिसमे आवेदन किये हुए छात्रों की परीक्षा की तारीख 25 फरवरी 2024 को होना है.


आवेदन के लिए ये हैं जरूरी शर्तें
आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय,जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय,बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय,खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, स्थानीय श्रम विभाग के कार्यालय और कार्यालय अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय बस्ती से लिया जा सकता हैं. इस विद्यालय मे आवेदन के लिए श्रमिक का पंजीयन 3 वर्ष का होना अनिवार्य है,आधुनिक सुविधाओं युक्त सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय में शिक्षा का पाठ्यक्रम CBSE बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम से नवोदय विद्यालय की तरह किया जाएगा.


छात्र और छात्राएं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधाएं हैं,निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा,भोजन आवास और ड्रेस की व्यवस्था,छात्र और छात्राओं के के लिए सर्वांगीण विकास के लिए अनुभवी अध्यापकों के साथ-साथ खेलों की उचित व्यवस्था, हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैंपस,सुरक्षा के विशेष इंतजाम के साथ अन्य कई सुविधाएं सरकार ने दे रखी है,अनाथ होने की दशा में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र,अभ्यर्थी के जन्म प्रमाण पत्र,अभ्यार्थी का आधार कार्ड,जाती प्रमाण पत्र,तीन पासपोर्ट साइज की फोटो आवेदन के लिए अनिवार्य है.


बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं 
वहीं उप श्रम आयुक्त बृज मोहन शर्मा ने बताया कि श्रम विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय बस्ती मण्डल मे स्थापित है,यह पूरी तरह से निःशुल्क आवासीय विद्यालय है,इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक CBSE पैटर्न पर पढाई होगा,इस विद्यालय मे निःशुल्क आवासीय सुविधा, हॉस्टल, खाना, ड्रेस, किताबे, खेलकूद, कंप्यूटर की भी सुविधा है,सत्र 2024-25 मे कक्षा 6 मे 140 बच्चे (70 बालक+70 बलिकाएं) और 9 में 140 बच्चे (70 बालक+70 बलिकाएं) प्रवेश लेंगे। छात्रों का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन फार्म भर कर श्रम विभाग तृतीय तल विकास भवन बस्ती मे दिये हुए तिथि के अंदर जमा कर दे नही तो दिए हुए तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा, प्रशासन ने पुनः किया स्थापित, आरोपियों की तलाश जारी