Basti News: बस्ती में सोनहा क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर फोन आता है, बोला जाता है तुम्हारे बेटे का अपहरण हो गया है, कॉल करने वाले ने बेटे की आवाज भी सुनाई और डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी. इस पर पीड़ित ने एक लाख रुपए गूगल-पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. बाद में उसे पता चला उसके साथ ठगी कर ली गई है. मामला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वॉयस स्कैम का निकला.
शुरुआती जांच में पता चला कि साइबर अपराधियों ने पीड़ित राम प्रकाश के बेटे विशाल की आवाज की क्लोनिंग कर ली थी. हूबहू उसी की आवाज में बात करने की वजह से राम प्रकाश को यकीन हो गया था कि उनका बेटा वाकई मुसीबत में है. साइबर सेल और सोनहा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पूरे मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है.
जालसाजों ने फोन पर क्या कहा..?
बसडीला निवासी राम प्रकाश ने बताया कि उनका बेटा विशाल शहर के एक विद्यालय में कक्षा 12 का छात्र है. मंगलवार को वह सुबह की पाली में परीक्षा देने गया था. दोपहर करीब 12 बजे राम प्रकाश के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया. इसमें बताया गया कि उनके बेटे विशाल का अपहरण कर लिया गया है. फोन करने वाले ने बेटे से बात भी कराई.
दूसरी तरफ से बेटे की आवाज भी सुनाई दी, जिसमें बेटा कहा रहा था कि पापा हमें बचा लो. फोन करने वाला उसे छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग करने लगा. डरकर राम प्रकाश ने दो नंबर पर एक लाख रुपए गूगल-पे कर दिया. इसके बाद से वह मोबाइल नंबर बंद बता रहा है. बाद में विशाल घर पहुंच गया और उसने बताया कि वह परीक्षा देकर आ रहा है तब पता चला कि फ्रॉड हो गया है. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ED Raid: ईडी की छापेमारी पर भड़का गायत्री प्रजापति का परिवार, कहा- 'हमें जबरदस्ती फंसाया जा रहा है'