Basti News: बस्ती जिले के कमिश्नर सभागार में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब मीटिंग में डॉक्टरों से आयुष्मान कार्ड की कार्य प्रगति को लेकर सवाल जवाब होने लगा. सीडीओ जय देव एस ने आयुष्मान कार्ड में तेजी न लाने एसीएमओ को फटकार लगाई. मीटिंग के बाहर आने के बाद एसीएमओ के सीने में चेस्ट पेन की शुरुआत हुई. जिसके बाद उन्हें बस्ती जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है. एसीएमओ के समर्थन में जिला अस्पताल के डॉक्टरों समेत कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया.
इमरजेंसी में भर्ती एसीएमओ डॉक्टर त्रिगुन ने कहा की जब भी सीडीओ के पास जाते हैं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. आज हम लोग आयुष्मान भारत की बैठक में गए थे उसी समय मीटिंग में हमारे साथ अभद्रता की गई, जिसकी वजह से हमारे सीने में दर्द होने लगा और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, सीडीओ हमेशा डांटते हैं बिना हमारी कोई बात सुने सेलरी रोकने को धमकी देते हैं, हमारी दो बेटियां पढ़ रही हैं अगर सेलरी रुक गई तो उनकी पढ़ाई लिखाई कैसे होगी.
CDO पर कार्रवाई की मांग
सीएमओ रमाशंकर दूबे ने बताया की अमर्यादित भाषा की हद हो गई, आज हमारे एक डॉक्टर अवसाद में जाने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं, उनके सीने में तेज दर्द को शिकायत के बाद इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, वहीं अन्य डॉक्टरों का कहना है की हमेशा उनके साथ अभद्रता की जाती है, आज अभद्रता की हद पार हो गई, अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम प्रदेश संगठन से बात करेंगे.
ये है मामला
बताया गया कि आयुष्मान कार्ड में रैंकिंग को लेकर बैठक चल रही थी. बैठक में डॉक्टरों द्वारा कार्य प्रगति को लेकर सीडीओ जय देव यस ने मौजूद डॉक्टरों से रिपोर्ट कार्ड मांगा. रिपोर्ट कार्ड सही न होने पर सीडीओ ने डॉक्टरों को कार्य में तेजी लाने को बात कही. जिले की आयुष्मान कार्ड में मेरिट खराब होने को लेकर फटकार भी लगाई. मीटिंग के दौरान एसीएमओ ने सीडीओ पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है. जिसके बाद एसीमाओ के चेस्ट पेन हुआ और तत्काल ही उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: Basti Crime: बस्ती में प्यार में बाधा बन रहा प्रेमिका का परिवार, प्रेमी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार