Basti News: यूपी के बस्ती जिले के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पूरी तरह एक्शन में नजर आ रही हैं. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर विकास प्राधिकरण ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कर रही है. इसी कार्रवाई के क्रम में विकास प्राधिकरण के सचिव गुलाब चंद लगे हुए हैं. विकास प्राधिकरण के ओर से बिना नक्शा बनवाए निर्माण हो रहे मकानों को सील किया गया. इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.
विकास प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई
वहीं विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा सील किए गए मकान में डॉ राम जी सोनी, चौधरी मोटर्स, डॉक्टर अश्वि, अभय भास्कर, नीलम श्रीवास्तव के मकान शामन हैं. यह मकान विकास प्राधिकरण के नियमों का पालन ना कर अवैध तरीके से बनाए जा रहे थे.
5 मकानों को किया गया सील
वहीं इस मामले को लेकर जिला अधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन ने बताया की जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बीडीए द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इस कार्यवाही में आज बस्ती जिले के अवैध 5 बड़े मकानों को सील किया गया है, कहा कि अगर इनके द्वारा तत्काल विकास प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं किया गया तो इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन लगातार एक्शन में दिख रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने विकास प्राधिकरण को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बन रहे 5 मकानों को सील करने की कड़ी कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: