Basti News: 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के किसानों को मिले उचित मुआवजा, भाजपा नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र
UP News: बस्ती में बीजेपी नेता चंद्रमणि पांडेय सुदामा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में आने वाले गांव के अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों के मुआवजा विसंगति को दूर किया जाए.
Basti News: बस्ती में भारतीय जनता पार्टी नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले गांव के अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों के मुआवजा विसंगति को दूर किया जाए. बीजेपी नेता ने कहा कि वर्तमान में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली जमीनों के मुआवजा राशि में काफी विसंगतियां है जिसको लेकर समय समय पर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराते हुए उन गलतियों को दूर कर मुआवजा राशि में सुधार करने की मांग की.
उन्होंने बताया कि, ग्रामीणो के द्वारा कई बार मांग किये जाने के बाद भी इस प्रकरण में आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हर्रैया तहसील के विशेषरगंज पोस्ट अंतर्गत आने वाले ग्राम गर्भुपर के किसानों ने कई बार विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उक्त मार्ग पर उनके गांव के पहले व बाद में आने वाले गांव कुकुरीपुर व पूरेझरिहर में सड़क के किनारे के जमीन का मुवावजा 54 लाख हेक्टेयर व उसके बाद की जमीनों का मुवावजा 34 लाख हेक्टेयर निर्धारित है. इसके बाद भी गर्भपुर की सभी जमीनों की मुआवजा राशि 34 लाख रुपये एकड़ रखी गई है जो कि गलत है,
अधिकारी कर रहें सरकार की छवि धूमिल
भाजपा नेता ने कहा कि, उन जमीनों में आने वाले मकानों व वृक्षों का भी मालियत नहीं दिया जा रहा है. वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेद के सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य पर काम कर रही है किन्तु कुछ अधिकारियों कर्मचारियों के इस विभेद पूर्ण कृत्य व कार्य शिथिलता से सरकार की छबि धूमिल हो रही है. जनता को न्याय के लिये दर दर भटकना पड़ता है.
भाजपा नेता सुदामा पांडेय ने मांग की है कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल मुआवजा निर्धारण में बरती जा रही अनियमितता को दूर कराते हुए गर्भूपुर के किसानों को न्याय दिलाया जाय. उक्त जमीन में बने मकानों व लगे वृक्षों का भी प्रतिपूर्ति दिलाई जाए.ज्ञापन सौंपने वालों में हनुमत प्रसाद पाठक, सूबेदार, बब्लू, बजरंग प्रसाद पाठक, अर्जुन, श्यामू, रामू, शिवकुमार, श्रीराम, अखिलेश भारती, छोटेलाल, झिनकान, नोहार, ओम प्रकाश, पारसनाथ, उमेश कुमार, विजय कुमार, आनन्द राज, राहुल, रामकुमार, अर्जुन, संतराम, रामू, शिवा, श्यामू, करन, उमेश भारती, ममता भारती के साथ अन्य लोग शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: तौकीर रजा के बयान पर बवाल, हिंदू महासंघ ने फूंका बरेली दंगे के मास्टरमाइंड का पुतला