Basti News: सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी की बैठक रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) की अध्यक्षता में की गई. बैठक में सभी विभागों के कार्यों पर समीक्षा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में प्रेरणा का स्त्रोत बन चुका है. खेलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देश के गांव और गरीब किसान के बेटे बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने देश का नाम रोशन करें.


बैठक के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं से तैयारी का जायजा लिया. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ का फायदा उन खिलाड़ियों को होगा जिनकी प्रतिभा गांव से निकल कर बाहर नहीं आ पाती है. इस बार भी सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन में लाखों युवा और खिलाड़ी भाग लेंगे. गौरतलब है कि 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में आकर इस खेल मेले का शुभारंभ करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं और शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में इस खेल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है.


अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान
बिहार सरकार के विवादित मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए अभद्र बयान को लेकर हरीश द्विवेदी ने कहा कि राजद और जदयू के जितने भी नेता है, उनका मकसद यही रहता है कि समाज में नफरत फैलाकर राजनीति की रोटी सेंकी जाए. सिर्फ शिक्षा मंत्री ही नहीं बिहार के तमाम ऐसे दल है जो सिर्फ वोट की राजनीति करते है और हिंदू धर्म और देवी देवताओं के खिलाफ अनाप शनाप बोलकर उन्हे गाली देकर हिंदूओं को दबाते है. ऐसे लोगो को बिहार की जनता जवाब देगी. सांसद ने चंद्रशेखर को इस्लाम धर्म स्वीकार करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें हिंदू धर्म अच्छा नहीं लगता वो इस्लाम को स्वीकार कर लें.


गंगा विलास क्रूज को लेकर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव 17 साल पहले पढ़ाई कर रहे थे, वो तो राजनीति में भी नहीं थे. ऐसे में ये कैसे वो कह सकते हैं कि 17 साल पहले से ही गंगा विलास क्रूज चल रहा है, बीजेपी के कामों को अखिलेश यादव हमेशा गलत दृष्टि से ही देखते है. सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार को अपनी बपौती समझते थे और जबसे बीजेपी ने उनसे यूपी की कमान छीन ली है तबसे वे अवसाद में चले गए है और अनाप शनाप बयान दे रहे है.


राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि जिन्हें ये लगता है कि गंगा विलास क्रूज में विलासिता की चीजें है तो वो कहना चाहेंगे कि राहुल गांधी का पूरा जीवन कितना विलासिता से भरा हुआ है, ये पूरा देश देखता और जानता है. परिवारवाद की राजनीति करने वाले राहुल गांधी को गलत जानकारी है. गंगा विला, क्रूज में खाने पीने की चीजें है, रुकने की व्यवस्था है और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. ऐसे में राहुल गांधी के बयान से जनता कोई सरोकार नहीं रखती है.


यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: मायावती ने विपक्षी एकता की कोशिशों को दिया तगड़ा झटका, 2024 को लेकर किया बड़ा एलान