Basti News: बस्ती में नेशनल हाइवे पर अज्ञात भारी वाहन के कार को टक्कर मारने से पति-पत्नी और बेटा समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों के पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. दूसरी घटना में अयोध्या दर्शन कर लौट रही एक दर्जन यात्रियों से भरी ट्रैवल बस सुल्तानपुर में खड़ी पिकअप से टकरा गई. इस हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाकी यात्रियों को भी चोटें आई हैं. उधर, सहारनपुर में दो ट्रकों के टकराने से एक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया.
चार लोगों की मौत, तीन घायल
बस्ती के नेशनल हाइवे पर खजुवा गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने गोरखपुर जा रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद कार हाइवे पर कई बार पलटते हुए दूर तक घिसटती चली गई. कार में सवार गोरखपुर के पादरी बाजार निवासी पति-पत्नी और बेटे समेत चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.कार काटकर फंसे शव निकाले गए: हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने कप्तानगंज थाने को एक्सीडेंट की जानकारी दी.
पुलिस ने कार काटकर शवों को निकाला
कप्तानगंज पुलिस ने कार को काटकर उसमे फंसे शवों को बाहर निकाला. जबकि, घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर गोरखपुर रेफर किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन कार को टक्कर मारकर भाग निकला. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया शोक
हादसे में गोरखपुर के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए जनपद बस्ती में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.