Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक दलित युवक की इसलिए पिटाई कर दी गई क्योंकि वह सवर्ण समाज के लोगो के गांव को जाने वाली सड़क पर चला गया. इस बात से गुस्साए गांव के ही अभिषेक मिश्र नाम के युवक ने दलित युवक हिमांशु को दूसरे दिन चाय की दुकान पर लात घूसे बेदम पिटाई कर दी. इस घटना में दलित युवक बुरी तरह घायल हुआ है और उसका हाथ भी टूट गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.


जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव के रहने वाले दलित युवक हिमांशु के साथ जाति पाति के आधार पर भेदभाव का व्यवहार किया गया. हिमांशु ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वे गांव के बाहर राम सूरत गुप्ता की दुकान पर बैठा था, तभी गांव के ही युवक अभिषेक मिश्रा आया और उससे कहने लगा कि शादी समारोह में तुम क्यों आए, गांव को जाने वाली सड़क सवर्ण समाज के लिए है तुम इस सड़क पर कैसे चले? जब हिमांशु ने अभिषेक की इन बातों का विरोध किया और कहा कि सड़क सभी के लिए होती है और समाज में सभी को आजादी से जीने का अधिकार है.


पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हिमांशु की इतनी बात सुनकर अभिषेक आग बबूला हो गया और हिमांशु को जमकर पीट दिया. मारपीट की घटना में हिमांशु के हाथ की उंगली टूट गई है और उसका हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है. वहां मौजूद लोगों ने हिमांशु को बचाया. जब इस घटना की जानकारी कप्तानगंज थाना पुलिस को लगी तो इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अभिषेक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.


इस प्रकरण को लेकर कप्तानगंज थाने के थानाध्यक्ष से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है, आरोपी की तलाश की जा रही है, एक युवक हिमांशु ने गांव के ही अभिषेक मिश्रा के खिलाफ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने की शिकायत की थी, जिसमे जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया है जो भी तथ्य जांच में सामने आयेंगे पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें: हरिद्वार की साइबर सेल टीम ने बरामद किए गुम हुए 415 मोबाइल, फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे