Basti News: बस्ती (Basti) जिले में एक दारोगा की पत्नी और बेटे के शव फांसी से लटकते पाए गए. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बस्ती कोतवाली की कंपनी बाग पुलिस चौकी के प्रभारी पद पर तैनात दारोगा रिजवान अली की पत्नी रईसा (32 वर्ष) और बेटे शोएब (10 वर्ष) के शव मंगलवार देर रात खोरहवा गांव में किराये के मकान में रोशनदान पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए. जिसके बाद छोटा भाई घर पहुंचा तो उसे दरवाजा बंद मिला. उसने खिड़की से देखा तो उसे दोनों के शव लटकते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद उसने शोर मचा दिया और मोहल्ले के लोग इकठ्ठे हो गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला खोरहवा गांव का है. जहां पर कंपनी बाग पुलिस चौकी के प्रभारी पद पर तैनात दारोगा रिजवान अली की पत्नी और बेटे के शव मंगलवार देर रात किराये के मकान में रोशनदान पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चौकी प्रभारी के साथ रहकर कोचिंग करने वाला छोटा भाई इरफान देर रात कहीं से लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला.
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए
पुलिस ने आगे बताया कि कमरे की खुली खिड़की से झांकने पर उसे रईसा और शोएब रोशनदान में लगे फांसी के फंदे से लटकते दिखे. इरफान के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां आए. सूचना पाकर दारोगा रिजवान अली भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
UP Politics: सुभासपा में बगावत पर पहली बार आई ओम प्रकाश राजभर के बेटे की प्रतिक्रिया, बताई ये वजह