Basti News: बस्ती के वाल्टरगंज शुगर मिल पर सुबह ताला लगा देख कर्मचारी भड़क गए. दर्जनों कर्मचारियों को बिना अटेंडेंस लगाए ही घर वापस आना पड़ा. कर्मचारियों ने थाना वाल्टरगंज पर जाकर सूचना दी. गार्ड से पूछे जाने पर जवाब मिला की मौखिक रूप से कहा गया है की गेट न खोला जाय. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर सारे कर्मचारियों ने डीएम से इसकी शिकायत की,डीएम द्वारा अधिकारी भेजे जाने पर गेट का ताला खोला गया और सभी कर्मचारियों की उपस्थिति भी दर्ज कराई गई.


कर्मचारी के हर रोज की भांति सोमवार की सुबह जब कर्मी मिल पहुंचे तो गार्ड को ताला लगाता देख वे हक्का बक्का रह गए,उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि अचानक से यह क्या हो रहा है. मिल कर्मियों का कहना था कि वे मिल के स्थाई कर्मचारी हैं, बिना नोटिस के गेट पर ताला लगा दिया गया है. हाजिरी भी नहीं लगाने दी गई. दरअसल वाल्टरगंज शुगर मिल गेट पर जब कर्मी ड्यूटी के लिए पहुंचे तो गार्ड ने ताला लगा दिया,कर्मचारियों ने गेट खोलने का अनुरोध किया तो गार्ड ने कहा ताला न खोलने के लिए ऊपर से निर्देश मिले है, जिसके बाद मिल गेट पर गहमा गहमी शुरू हों गई,इस बीच मिल प्रबंधन के खिलाफ कुछ कर्मी नारेबाजी भी करने लगे. यहां से निकलने के बाद वे थाने पहुंचे.


पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई
गेट न खुलने के बाद मिल कर्मी तहरीर लेकर वाल्टरगंज थाने पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी के नाम दी गई तहरीर में बताया कि वे मिल के स्थाई कर्मचारी हैं, जब वे ड्यूटी के लिए पहुंचे तो मिल गेट पर ताला लगा दिया गया. गार्ड ने ताला नहीं खोला और हाजिरी भी नहीं लगाने दिया. अनुरोध किया कि मिल का ताला खुलवा दिया जाए. प्रकरण को लेकर SO वाल्टरगंज दिनेश चंद्र चौधरी ने कहा मिल कर्मी तहरीर लेकर आए थे. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP News: धर्मांतरण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणी, कहा- 'भारत के बहुसंख्यक हो जाएंगे अल्पसंख्यक'