Basti News: बस्ती में पुलिस स्टेशन पहुंचे दर्जनों किन्नर, लगाने लगे ये नारा, जानें- क्या है मामला
UP News: यूपी के बस्ती में दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने थाने को घेर कर पुलिस हाय हाय का नारा लगाया. जिसके बाद पीड़ित किन्नर सुमन ने अपनी आपबीती सुनाई.
Basti News: बस्ती के गौर थाना में उस समय हड़कंप मच गया, जब दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने थाने को घेर कर पुलिस हाय हाय का नारा लगाने लगे. पीड़ित किन्नर सुमन ने बताया की अमित नाम के युवक के साथ 8 साले उस का सम्बंध था, अमित ने उसकी सारी कमाई अपने पास रखी थी, पीड़ित किन्नर जब अपनी जमा पूंजी लेने के लिए अमित के पास गई तो अमित और उसके साथियों ने किन्नर सुमन को जम कर पीटा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पीड़ित किन्नर सुमन ने बताया कि उसके आरोपी अमित के साथ 8 साल से संबंध थे और जब सुमन अमित के पास रखी अपनी अमानत लेने गई तो अमित ने उसके साथ मारपीट की. पीड़ित किन्नर ने आरोप लगाया कि अमित ने लाठी, डंडा और ईंट से उसके सिर पर चोट लगने का आरोप लगाया. इसके बाद पीड़ित गौर चौकी इंचार्ज राम भवन प्रजापति के पास पहुंची. जहां उसने लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर 13 जून को आरोपी के खिलाफ धारा 323, 336, 427 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
इसलिए किन्नरों का गुस्सा फूटा
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से किन्नरों का गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने गौर थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पीड़ित किन्नर ने रामभवन चौकी इंचार्ज पर आरोपी से मिली भगत का आरोप लगाया. चौकी इंचार्ज पर 20 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की किन्नर सुमन की तहरीर पर आरोपी युवक और उस के परिजनों पर 308 का मुकदमा दर्ज है, मामले की जांच में पता चला है कि पीड़ित किन्नर और युवक के बीच संबंध था, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-