UP News: यूपी के बस्ती जिले से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. यह मुठभेड़ कोतवाली थाना के पटेल चौक पर हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी और बदमाशों की फायरिंग से एसआई बाल बाल बचे. कोतवाली पुलिस ने पुरानी बस्ती में कोचिंग जा रहे युवकों से गोली मारकर लैपटॉप लूटने के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. 


एसआई बाल बाल बचे


आरोपी का नाम अभय निषाद है और वह बलरामपुर जिले का रहने वाला है. पुलिस और आरोपी के बीच पटेल चौक के पास मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है. बदमाश की फायरिंग में गोली एसआई रिजवान अली के दाहिने हाथ को छूती हुई निकल गई. घायल बदमाश और दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना के जिला पंचायत सदस्य सलेमुल्लाह सिद्दीकी का बड़ा बेटा वजेदुल्लाह बस्ती शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के पास एक दुकान पर कम्प्यूटर का काम सीख रहा है. इसी साल उसने हाईस्कूल की परीक्षा दी है. उसके साथ छोटा भाई वसामुल्लाह भी यहां काम सीखने आता है.


आरोपी ने इस घटना को दिया था अंजाम


11 जून 2022 को दोनों भाई एक साथ बाइक से बस्ती शहर जाने के लिए अपने घर से निकले थे. दोनों ने अपना-अपना लैपटॉप बैग में ले रखा था. फोरलेन पर पुरानी बस्ती थाना के चैनपुरवा ओवरब्रिज पर दोपहर करीब 12 बजे बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद हमलावर घायल युवक वजेदुल्लाह का लैपटॉप वाला बैग छीन कर फरार हो गया था. एसपी आशीष श्रीवास्तव के अनुसार छात्र के पैर में गोली मार कर लैपटॉप लूटने वाले अभियुक्त को अरेस्ट कर लिया गया है. इस लूट कांड में इस का एक अन्य साथी भी शामिल था जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः


UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर हमला, कहा- 'वो खुद को इस देश का राजकुमार समझते हैं'


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी की मुश्किलें और बढ़ी, गाजीपुर में कुर्क हुई करोड़ों की संपत्ति