Basti News: बस्ती (Basti) में जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.  डीएम के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार सहित राजस्व टीम, मय फोर्स ने पहुंचकर अवैध कब्जे को हटवाया. दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक पर आरोप था कि उन्होंने रातों-रात अवैध तरीके से सरकारी अभिलेखों में दर्ज गड्ढे को मिट्टी पाट कर उसे अपने कब्जे में ले लिया था और निर्माणाधीन अपने भवन तक जाने के लिए रास्ते का निर्माण करवा लिया. इसके बाद स्थानीय निवासी सिराज ने जिला प्रशासन से शिकायत की. इसके बाद एसडीएम ने खुद मौके पर पहुंच कर मुआयना किया.


अवैध कब्जे को हटवाया गया
इसके कुछ ही घंटों बाद पूर्व विधायक के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए तहसीलदार और एसएचओ वाल्टरगंज पहुंच गए. इसके बाद जेसीबी लगाकर बीजेपी के पूर्व विधायक रवि सोनकर के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया. इस दौरान तहसीलदार और पूर्व विधायक रवि सोनकर के बीच कई बार नोकझोंक हुई. विधायक अवैध कब्जे को हटाने के लिए तैयार नहीं थे तो जिला प्रशासन विधायक के अवैध कब्जे को हटाने पर आमादा था. काफी जद्दोजहद के बाद जिला प्रशासन ने विधायक को समझा-बुझाकर किनारे किया और अवैध कब्जे को हटवाने की कार्रवाई शुरू हुई.


स्थानीय लोगों ने लगाया ये आरोप
स्थानीय लोगों का बीजेपी के पूर्व विधायक रवि सोनकर पर सीधा-सीधा आरोप था कि उन्होंने अवैध तरीके से रातों-रात सरकारी जमीन और काश्तकारों की जमीन पर कब्जा कर लिया था और  इस मामले की शिकायत की गई. बीजेपी के पूर्व विधायक रवि सोनकर का कहना है कि प्रशासन की टीम ने हमें फोन किया और कहा कि आपकी जमीन का आज पैमाइश होगी, मैं स्वयं आकर पैमाइश करवा रहा हूं,सहयोग कर रहा हूं.  


यह भी पढ़ें:-


Gola Gokarnath By-Poll Results: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रत्याशी की पहली प्रतिक्रिया, हार की बताई ये वजह