सरयू की कोख में समा गए 4 मासूम, 5 बच्चों ने किसी तरह बचाई अपनी जान
UP News: बस्ती में दिल दहलाने वाले मामला सामने आया है. सरयू नदी में नहाने के लिए गये नौ पानी की गहराई में पहुंच गए जिनमें से चार बच्चों की डूबने से मौत से हो गई. पुलिस ने दो शवों को बरामद कर लिया है.
![सरयू की कोख में समा गए 4 मासूम, 5 बच्चों ने किसी तरह बचाई अपनी जान basti News Four children died due to drowning in Saryu river police found two death body ann सरयू की कोख में समा गए 4 मासूम, 5 बच्चों ने किसी तरह बचाई अपनी जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/2e4b14b2e64a68071971e8bc0ed4a2411715567978067898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti News: कहने को तो पौराणिक नदी सरयू बेहद शांत स्वभाव की नदी है लेकिन पानी से खेलना कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसकी बानगी बस्ती जनपद में देखने को मिली है. खेल खेल में 9 बच्चो का एक झुंड सरयू नदी में नहाने गया, मगर उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं मिला कि जिस पानी में वे जा रहे है वो कुछ देर में उनके लिए मौत की वजह बनने वाला है. बच्चे नहाते नहाते सरयू नदी की गहराई में पहुंच गए, डूब रहे बच्चो ने गुहार लगाना शुरू किया लेकिन उन्हें बचाने के लिए मौके पर कोई मौजूद नहीं था.
इसके बाद 9 में से 5 बच्चो ने खुद हिम्मत जुटाई और पानी की गहराई से किसी तरह खुद को बाहर निकाल पाए. वही उनके चार साथी सरयू नदी के गहरे पानी में चले गए और आंखों के सामने देखते ही देखते वे डूबने लगे. कुछ देर में चारो बच्चे पानी के अंदर चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. इस घटना को देखकर उनके बचे अन्य पांच साथी बुरी तरह डर गए और अपने अपने परिजनों को जाकर आपबीती बताई, इसके बाद डूबे बच्चो के परिजन रोते बिलखते नदी के किनारे घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची, गोताखोर को बुलाकर लापता बच्चो की तलाश शुरू की गई.
सरयू में नहाने गए थे नौ बच्चे
पूरी घटना दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोजपुर गांव की है, जहां सरयू नदी में स्नान करते समय चार बच्चे लापता हो गए. स्थानीय लोगों की खोजबीन से दो बच्चो का शव नदी से बरामद कर लिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय फोर्स के साथ मौजूद है. लापता दो बच्चे की तलाश जारी है. सरयू नदी में दोपहर में दो बजे के करीब 9 बच्चे स्नान कर रहे थे. इतने में 4 बच्चे नदी की धारा में लापता हो गये.
जानकारी के अनुसार पिपरी गांव निवासी वंशीधर गिरि की बेटी पार्वती20,शालिनी पुत्री वंशीधर, काजल पुत्री अनुरुध 14 वर्ष,सोहन पुत्र रामू निवासी रमवापुर नदी की धारा में लापता हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद दुबौलिया पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन करने में जुट गए. जिसमें स्थानीय गोताखोरो ने शालिनी व काजल का शव बरामद कर लिया है और अन्य दो बच्चो की खोजबीन जारी है.
दो बच्चियों के शव नदी से बरामद
वहीं डीएसपी अशोक मिश्रा ने इस घटना के बावत कहा कि 8 से 9 बच्चे सरयू नदी में नहाने गए थे, जिसमे नहाते समय उन बच्चो की पानी की गहराई की जानकारी नहीं हो पाई और 9 में से 4 बच्चे डूब गए, बाकी 5 बच्चो ने नदी से बाहर आने में कामयाब हो गए, और उनकी जान बच गई, नदी में डूबे बच्चो की तलाश के लिए गोताखोर लगाए गए है, नदी में डूबे बच्चो ने 3 लड़की और एक लड़का शामिल है, जिसमे दो बच्चियों के शव बरामद कर लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है, मौके पर फोर्स मौजूद है शांति व्यवस्था कायम है.
ये भी पढे़ं: यूपी मदरसा शिक्षक भर्ती घोटाले का मुख्य आरोपी, लखनऊ पुलिस ने फैयाज अहमद को किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)