Basti News: सरयू नदी नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो की मौत, बस्ती पुलिस जांच मे जुटी
UP News: बस्ती में भैंस को नहलाने के लिए सरयू नदी ले चार बच्चे डूब गए. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चों ने किसी अपनी जान बचाई है. पुलिस जांच कर रही है.
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. सरयू नदी में नहाने गए चार बच्चे डूब गए, इनमें दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं दो बच्चों ने किसी तरह नदी से निकल कर अपनी जान बचाई है. इस घटना के बाद से गांव मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ घटना की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध मिली जानकारी के मुताबिक चारों बच्चे भैंस को सरयू नदीं में नहलाने के लिए ले गए थे. इस दौरान सभी गहरे पानी में चले गए जिससे वे डूबने लगें. इस घटना में दो बच्चेों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे भैंस का सहारा लेकर नदी से बाहर निकल आएं. बच्चेों के शव को नदी से बाहर निकला लिया गया है. गर्मी का पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है, इंसान से लेकर जानकर सभी गर्मी से बेहाल है. गर्मी से राहत पाने के लिए जानवर और इंसान सरयू नदी में नहाने गए और घटना का शिकार हो गए.
मावेशी नहलाने गए थे मासूम
जानकारी के मुताबिक दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर सतहा के पास सरयू नदी में गांव के कुछ लोगों के साथ मवेशी नहलाने गये चार मासूम डूब गये. मौके पर मौजूद स्थानिय लोगों ने दो बच्चों कै बचा लिया जब की दो की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकी एक को परिजन जिला अस्पताल ले गये.
बताया गया कि बुधवार को अशोकपुर, सतहा पुरवा गांव निवासी चन्द्र प्रकाश की पुत्री रूसी 13 वर्ष गांव के ही सुनीता14 वर्ष पुत्री पृथ्वी पाल निषाद, अनामिका14 वर्ष पुत्री लालता, गंगा 13 वर्ष पुत्र शंकर सहित गांव के अन्य लोगों के साथ अपने मवेशियों को नहलाने के लिए करीब तीन बजे सरयू नदी में ले गये थे. मवेशियों के साथ नहाते समय रूसी, सुनीता, अनामिका, गंगा गहरे पानी में नदी की धारा में बहने लगे मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से गंगा और अनामिका को बाहर पानी से बाहर निकाला.
वहीं कुछ समय बाद रूसी और सुनीता को भी गहरे पानी से बाहर निकाला. जिसमें से रूसी और सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी गंगा की हालत समान्य है वहीं अनामिका की हालत गंभीर देख परिजन जिला अस्पताल ले गया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्द्र कांत पांडेय ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा.
ये भी पढ़ें: 'बड़ी जीत के साथ केंद्र मे फिर बनेगी NDA की सरकार,' गोरखपुर बीजेपी नेता किया बड़ा दावा