Basti News: उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. बस्ती में भी शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंस का विरोध किया है. सैकड़ों की संख्या में अनुदेशक और शिक्षा मित्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर डिजिटल हाजरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षकों ने अपनी मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा है.


प्रदेश की योगी सरकार सभी शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ने का काम कर रही है, बेहतर शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार हर वो व्यवस्था लाना चाहती है जिसे प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था बनाई लेकिन प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षक डिजिटल हाजिरी के विरोध में जुट गए .प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर विरोध दर्ज कराया है. बस्ती में भी सैकड़ों की संख्या में अनुदेशक शिक्षक और शिक्षा मित्रों समेत सभी शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यलाय पहुंच कर विरोध दर्ज कराया है और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.


शिक्षक डिजिटल अटेंडेंस का कर रहे विरोध
दरअसल बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ की हाजिरी डिजिटल माध्यम से लगाने के आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. उदय शंकर शुक्ला ने कहा कि डिजिटल हाजिरी अव्यवहारिक है. अतः शासन इसको तत्काल वापस ले और जब तक इस आदेश को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके साथ ही शिक्षक नेता अभय सिंह यादव ने कहा की शिक्षकों को हाफ सीएल, राज्य कर्मियों की भांति ईएल दिया जाय, साथ ही अन्य कई मांगों को लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.


(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Allahabad high court: वकील अब जजों को नहीं कहेंगे माई लॉर्ड या योर लॉर्डशिप, HC बार एसोसिएशन से प्रस्ताव हुआ पारित