Basti News: बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के कोठवा गांव में बीती रात करीब 11:30 बजे रुवाब अली के छप्पर के मकान में अचानक आग लग गई.
इसके बगल के चार और लोगों की झोपड़ी आग की चपेट में आ गई. छप्पर के मकान में बांधी गई 30 बकरियां की झुलसने से मौत हो गई. आग से छप्पर के मकान में खड़ी एक बाइक और एक साइकिल के साथ खाने-पीने के सामान और कपड़े जलकर खाक हो गए हैं.


जानकारी के अनुसार, गौर थाना क्षेत्र के कोठवा गांव के रुवाब अली के परिवार के लोग खाना खाने के बाद सो गए. रात में उनके छप्पर के मकान में अचानक आग लगी. रुवाब अली और उनका परिवार बचाने की गुहार लगाने लगा. ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग अपनी चपेट में बगल के साबिर अली, मुसाफिर, जागेश्वर की झोपड़ी को ले लिया.


आग में जिंदा जली 30 बकरियां 
आग की चपेट में आने से रुवाब अली की 25 बकरियां, बाइक और घर में रख खाने-पीने का सामान, साबिर अली की 05 बकरियां, जबकि मुसाफिर और जागेश्वर के घर में रखा अनाज और कपड़ा आग भेंट चढ़ गई. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को दी. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से घंटे भर बाद आग को बुझाया गया.


आसमाजिक तत्वों पर लगाया आरोप  
घटना की सूचना पर सीओ हर्रैया अशोक मिश्रा गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से आग के कारणों की जानकारी ली. पशु चिकित्साधिकारी बभनान जीबी सिंह ने बताया कि सभी मृत 30 बकरियों का पोस्टमार्टम कर दिया गया हैं. पीड़ित रुवाब अली ने गौर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों से शनिवार को उसका विवाद हुआ था. उन्‍होंने ही छप्पर के मकान में आग लगाया है. चौकी प्रभारी बभनान धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि पीड़ित गांव के लोगों पर छप्पर के मकान को फूंकने का आरोप लगा रहे हैं. आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.