Basti News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बस्ती दौरे पर, बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
Basti News: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बस्ती में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और जनता से प्रशासन द्वारा दी जा रही मदद के बारे में जानकारी भी ली. पढ़ें खबर-
Basti Flood: उत्तर प्रदेश के बस्ती में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं. ऐसे में तटबंध के किनारे बसे गावों पर सबसे पहले खतरा मंडराने लगा है. बस्ती जिला प्रशासन लगातार ग्रामीणों की निगरानी करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही, उनकी समस्या दूर करने को लेकर लगातार एक्शन भी लिए जा रहे हैं. बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे गांव का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) बस्ती पहुंचे और सीधा दुबौलिया थाना इलाके के बाढ़ ग्रस्त इलाके के दौरे पर निकल गए.
पीड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री
बताया जा रहा है कि मंत्री के दौरे से पहले जिला प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी कर रखी थी और मंत्री नाराज न हों, इसको लेकर भी पूरी व्यवस्था की गई थी. जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिरे सुविखा बाबू गांव और विशुन दासपुर गांव का निरीक्षण किया. साथ ही, बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीणों से प्रशासन द्वारा दी जा रही मदद के बारे में भी जानकारी हासिल की. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्री भी बांटी और दावा किया कि बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Gonda News: उफान पर घाघरा नदी, कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा! प्रशासन से मदद के इंतजार में हजारों लोग
सीएम योगी भी आएंगे बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन सरयू नदी के तटबंध इलाके के ग्रामीणों की मदद के लिए पूरी तरीके से तत्पर हैं और बाढ़ ग्रस्त गांव में नाव से लेकर राहत सामग्री पहुंचाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनपद के दौरे पर आएंगे और बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे. साथ ही, जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ बस्ती सांसद, विधायक और जिलाधिकारी के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा.
प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का कहर
बता दें, बस्ती अकेला जिला नहीं है जो बाढ़ की मुश्किलों से घिरा हुआ है, बल्कि प्रदेश के 18 जिलों में 1300 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां के लाखों निवासी कई नदियों के उफान पर आने की वजह से परेशान हैं. जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने की कगार पर है और आमजन इस उम्मीद है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें पूरी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Barabanki News: सरयू नदी के कहर में डूबे बाराबंकी के कई गांव, लोगों को बचाने के लिए नाव तक नहीं!
यह भी पढ़ें: नोएडा STF और हापुड़ पुलिस का बड़ा एक्शन, 75 लाख की विदेशी सिगरेट के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार