Basti News: देश की आजादी से पहले सन 1946 में उत्तर प्रदेश के बस्ती में खैर इंटर कॉलेज की स्थापना हुई थी, जिससे छात्रों में यह उम्मीद जगी थी कि शिक्षा के लिए बड़े शहरों की तरफ रुख नहीं करना पड़ेगा और ऐसा हुआ भी. साल 2010 तक बस्ती जिले के टॉप मोस्ट कॉलेज में शामिल खैर इंटर कॉलेज का सितारा दिन-ब-दिन नीचे गिरता रहा. आज कभी एडमिशन के लिए मारामारी और लंबी लाइन झेलने का गवाह खैर इंटर कॉलेज अपनी बदहाली पर आंसू पर बहा रहा है.


पूर्व में कॉलेज की दिशा और दशा को बदलने के लिए इसके होनहार पूर्व छात्र एक सेमिनार में इकट्ठा हुए, जिसमें इस विषय पर चर्चा हुई कि आखिर कैसे इसने अपनी साख को खो दिया है और कैसे उसकी पुरानी हैसियत को वापस लौटाया जा सकता है. इसके लिए खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक और पुरातन छात्र ने मिलकर एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस कॉलेज के होनहार पूर्व छात्र देश-विदेश में रहने वाले पहल कर रहे हैं. अब ये संगठन कॉलेज के विकास के लिए नया आयाम लिखना शुरू कर दिया है.


सन 1946 में स्थापित हुआ था कॉलेज
ओल्ड वॉयज एसोशियेशन की प्रेरणा से कॉलेज की स्थापना के 77 वर्ष पूरे होने पर कॉलेज के गौरव और भव्यता के प्रतीक भव्य प्रवेश द्वार का बस्ती मंडल के आयुक्त अखिलेश सिंह ने किया. इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक डाक्टर ओम प्रकाश मिश्र की भी उपस्थिति थी. इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह के अवसर पर हिस्सा लेते हुए ख़ैर कॉलेज के शैक्षिक उन्नयन एवं विकास के रोड मैप पर पूर्व छात्रों ने संवाद किया. 


इस अवसर पर आयुक्त ने बेहतर पठन पाठन के माहौल के सृजन पर ज़ोर देते हुए कॉलेज की बेहतरी के लिये प्रयास करने पर ज़ोर दिया. ओल्ड बॉयज एसोशियेशन के ख़ुद के प्रयासों से उन्नत कक्षाओं और लैब का मुआयना कर उन्होंने एसोशियेशन के कार्यों की भी सराहना की. एसोशियेशन की तरफ़ से संस्थापक कन्वेनर दुर्गादत्त पाण्डेय ने पूर्व छात्रों द्वारा फंड जुटाकर कॉलेज की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला.


सेमिनार में इनकी रही मौजूदगी
प्रबंधक हमीदुल्लाह ख़ान ने बताया कि ओल्ड बॉयज एसोशियेशन के प्रयासों से अप्रैल से कॉलेज में कक्षा आठ तक अंग्रेज़ी माध्यम से योग्य शिक्षकों की नियुक्ति कर उन्नत स्टैंडर्ड मानक के अनुसार प्रवेश परीक्षा के ज़रिए प्रवेश प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा.  इस अवसर पर प्रधानाचार्य फ़ैज़ आलम अंसारी, ओल्ड बॉयज एसोशियेशन के को कन्वेनर ऋषि तिवारी, महासचिव अकबर अली, संयुक्त मंत्री पवन शुक्ला, जियाउर्रहमान, परवेज़ अख़्तर ख़ान, शेख़ सलाउद्दीन, रुपेश श्रीवास्तव, असद रज़ा, उपस्थित थे.


ये  भी पढ़ें: Ram Mandir News: बुंदेलखंड क्षेत्र में BJP की अनोखी पहल से, राम भक्त मुफ्त में करेंगे रामलला के दर्शन