Basti Mohit Yadav Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के बस्ती में 12 जुलाई को युवक के अपहरण कांड का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. अब तक अपहृत मोहित का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर सियासत भी गर्मा गई है. सपा नेताओं ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.


दरअसल बस्ती सदर कोतवाली के पकौरा दत्तूराय मोहल्ले में 12 जुलाई को मोहित नाम के युवक का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करण जायसवाल और सादिक को अरेस्ट किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि मोहित यादव ने धोखे से सत्यम नाम के युवक को बुला कर अश्लील वीडियो बना ली थी, जिसके बाद वो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इसकी वजह से उन्होंने मोहित का अपहरण किया था.


अपहरण की साजिश में सामने आए ये नाम
इस अपहरणकांड में आदित्य विक्रम सिंह, पुलकित गर्ग, सत्यम कसौधन, मोनू और सैय्यद इल्हान के नाम भी सामने आए हैं, लेकिन ये सभी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस इनमें से किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं इस मामले को लेकर किया सियासत भी तेज हो गई. कई सपा नेता पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध में उतर गए हैं.


 


सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव, विधायक कवींद्र चौधरी, विधायक राजेंद्र चौधरी ने इस घटना के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. सपा नेताओं ने डीएम और एसपी से मिलकर अपहरण कांड के खिलाफ ज्ञापन दिया और 12 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी जब पुलिस मोहित को नहीं बरामद कर सकी तो सपा विधायकों ने शास्त्री चौक पर धरना प्रदर्शन किया. सपा विधायक महेंद्रनाथ यादव ने कहा की अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है की शहर के बीचो-बीच से जहां से एक किमी के अंदर कोतवाली और तीन तीन पुलिस चौकी हैं वहां से दिन दहाड़े अपहरण कांड को अंजाम दिया गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है.


पुलिस का आया बयान
एसपी गोपाल चौधरी ने कहा कि घटना के 12 घंटे के अंदर घटना के उद्देश्य का पता लगा लिया गया. चार अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है, बाकी को तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही है, इस घटना का जो मोटिव निकल कर सामने आया है इस के अनुसार मोहित ने सत्यम का अश्लील वीडियो बना लिया था और ब्लैकमेल कर पैसा मांग रहा था, पैसों के ट्रांजेक्शन का भी पता चला है, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और एक कार बरामद की गई है, जिन अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है, जल्द ही मोहित को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. 


UP Politics: '2027 में BJP को खदेड़ देगा इंडिया गठबंधन', सपा नेता ने किया बड़ा दावा