एक्सप्लोरर
Advertisement
Basti Crime News: मारपीट के आरोपियों पर क्यों मेहरबान है बस्ती पुलिस? अधिकारियों के आदेश को दिखा रही ठेंगा
UP News: बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र का बुजुर्ग मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का चक्कर काट रहा है. पीड़ित ने एएसपी ने न्याय की गुहार लगाई है.
Basti News: यूपी जहां बाबा बुलडोजर गरजता है और योगी की पुलिस एक्शन में आती है तो अपराधी खुद ब खुद थाने में जान की दुहाई देते हुए पहुंच जाते है लेकिन बस्ती जिले मुंडेरवा थाना टीआई की कार्यप्रणालियों की वजह से पूरे पुलिस विभाग को सवालों के घेरे मे लाकर खड़ा कर दिया है. थानेदार साहब पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का भी कोई असर नहीं होता है. अधिकारियों के आदेश पर यहां एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है.
यह पूरा मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है, जहां 75 साल के एक बुजुर्ग श्रीनिवास को जमीन के विवाद में गांव के ही रोशन नाम के एक दबंग व्यक्ति ने बुरी तरह से लात जूतों से सरेआम बीच चौराहे पर जमकर पीटा, इसके बाद भी बस्ती पुलिस बुजुर्ग को पीटने वाले दबंग के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. एक गुंडे की खुलेआम गुंडागर्दी की वीडियो फुटेज सामने आने के बाद कार्रवाई न करना बस्ती पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है.
9 मई की है मारपीट की घटना
पीड़ित बुजुर्ग एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 9 मई को वह अपने घर बाहर रामपुर चौराहे पर जा रहे थे. तभी दबंग रोशन उनके पास आया और गाली गलौज करने लगा, इस दौरान जब उन्होंने रोशन का विरोध किया तो वह उन पर कहर बनकर टूट पड़ा, जमीन पर गिरकर लात जूतों से उनकी बुरी तरह से पिटाई की. बुजुर्ग श्रीनिवास जान की भीख मांगता रहा, जब गुंडा रोशन बुजुर्ग श्रीनिवास को पीट पीट कर थक गया तो उसे वहीं अधमरा हाल में छोड़कर चला गया. जिसके बाद पीड़ित श्रीनिवास अपने घर से दूर अपनी बहन के पास चला गया. कुछ दिन बाद जब श्रीनिवास को उसके साथ हुए मारपीट की सीसीटीवी फुटेज किसी के द्वारा दिखाई गई तो उसके अंदर हिम्मत आई और वह पुलिस से शिकायत करने पहुंचा.
दरअसल, श्रीनिवास और दबंग रोशन के बीच जमीन को लेकर काफी दिनो से विवाद चला आ रहा है. श्रीनिवास को कोर्ट से जमीन पर खेती करने का आदेश भी हुआ है, इसके बावजूद रोशन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और जबरन विवादित जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसी बात को लेकर रोशन ने सोचा श्रीनिवास को डरा धमका जमीन हथिया लेंगे. मारपीट का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग को सड़क पर घसीट कर बेदर्दी से मारा जा रहा है और उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा.
अधिकारियों के आदेश पर भी नहीं दर्ज हुआ केस
इस मामले को लेकर रुदौली सर्किल के डीएसपी ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा देते हुए एसओ मुंडेरवा को आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया इसके बाद पांच दिन से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने एएसपी से जान माल की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion