Basti News: मोहब्बत के लिए टूटी गरीबी और मजहब की दीवार, फातिमा बनी ज्योति, आनंद से की शादी
UP News: बस्ती में दो प्यार करने वालों का मजहब और गरीबी भी रास्ता रोक नहीं पाई. परिवारवालों के ऐतराज के बावजूद फातिमा उर्फ ज्योति ने आनंद यादव मंदिर में शादी की है. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
Basti News: कहते है प्यार और मोहब्बत में सब कुछ जायज है, ऐसी ही एक अल्पसंख्यक लड़की को आनंद से जब प्यार हुआ तो उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ये समाज उन्हे एक साथ रहने की इजाजत नहीं देगा और उनके अपने ही उन दोनों को जान के दुश्मन बन जायेंगे. अल्पसंख्यक युवती फातिमा ने गांव के ही एक युवक आनंद यादव से प्यार कर बैठी, मगर दोनों के परिवार ने इन्हें एक साथ रहने की इजाजत नहीं दी, मजहब और गरीबी का हवाला देकर दोनों प्रेमी युगल को अलग करने की काफी कोशिश की गई, मगर जब प्यार सच्चा हो तो उनके बीच बड़े सा बड़ा तूफान भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाता.
फातिमा ने कड़ा फैसला लिया और उसने अपना धर्म बदलने की दिशा में पहल की, इसके लिए हिंदू संगठन से उसे पूरा समर्थन मिला और अंत में फातिमा ने सारी कठिनाइयों को पार करते हुए मजहब की दीवार को भी तोड़ दी और वह ज्योति बन गई. परिवार ने भले ही फातिमा और आनंद के इस रिश्ते को ठुकरा दिया हो लेकिन समाज ने उनका पूरा साथ दिया. फातिमा और आनंद ने हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में जाकर शादी कर ली. दोनो के परिजन फिलहाल प्यार के आगे झुकने को मजबूर हो गए और उन्हें भी इस शादी में शामिल होना पड़ा.
शादी दोनों परिवार के लोग हुए शामिल
मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के हरैया तहसील अंतर्गत कर्म उर्फ मठिया थाना हर्रैया निवासी आनंद यादव ने फातिमा उर्फ ज्योति यादव से कोहली मंदिर में शादी किया. दूल्हा आनंद यादव ने बताया किहम दोनों का बहुत दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था और हम लोग के घर वाले पहले राजी नहीं हो रहे थे मगर जब उन्होंने शादी का फैसला ले लिया तो अंत में उन्हे भी मानना पड़ा और रजामंदी से हमने मंदिर में शादी की. वही फातिमा से बनी ज्योति ने बताया कि मैं आनंद यादव से दिल से प्यार करती थी और मैंने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है.
हरैया थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अल्पसंख्यक युवती का मंदिर में विवाह हुआ और इस जोड़े ने सात फेरे लिए हैं. बताते हैं कि अल्पसंख्यक युवती का एक लड़के से प्रेम संबेध हो गया. दोनों एक साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. दोनों ने अपने-अपने परिवारों की मौजूदगी में क्षेत्र के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया. मामला हर्रैया थाना क्षेत्र कर्मा मठिया गांव का है. दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी होने पर परिजनों में काफी रोष था लेकिन दोनों एक साथ जीने-मरने की कसमें खाते रहे. गांव के ही कुछ संभ्रांत लोगों ने दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता करा कर उनका विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न कराया. अब युवती का नाम भी बदल गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान व अन्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Kannauj News: गर्मी से परेशान थे बच्चे, टीचर ने क्लास रूम को ही बना दिया स्विमिंग पूल, वीडियो वायरल